Nationalist Bharat
स्वास्थ्य

कहानी पैथोलॉजी लैब के ग़लत रिपोर्ट की

पटना के वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेश्वर वात्स्यायन के अपनी फेसबुक वॉल पर एक पोस्ट शेयर किया है।(पढ़ने के लिए क्लिक करें)।पोस्ट में ज्ञानेश्वर लिखते हैं कि पटना में एक मौर्या लैब है । कहीं राजेंद्र नगर में । लोग बता रहे, पैथोलॉजी में नाम भी बहुत है । लेकिन, इनकी रिपोर्ट कैसी होती है, अभी – अभी के एक हादसे से समझिए । मेरे एक मित्र हैं, बहुत ही करीबी । उनकी मां को कुछ परेशानी हुई । डॉक्टर ने कुछ टेस्ट लिखी ।
नाम बड़ा था, इसलिए मौर्या लैब गए । रिपोर्ट आई । फिर, तो तनाव का पहाड़ खड़ा हो गया । रिपोर्ट में मां को कैंसर बता दिया गया । समझ सकते हैं, इसके बाद परिवार की क्या स्थिति हुई होगी । लेकिन, अच्छी बात ये कि मेरे दोस्त के पास भगवान का दिया बहुत कुछ है । वे मां को लेकर सीधे मुंबई निकल गए । टाटा कैंसर संस्थान में पहुंचे ।
अब फिर से टेस्ट दर टेस्ट शुरु हुए । लेकिन, यहां टेस्ट की हर रिपोर्ट ने कहना शुरु किया – कैंसर तो है नहीं । फिर भी शक की कोई गुंजाईश नहीं छोड़नी थी । चार दिनों तक न जाने कितने टेस्ट हुए । सबसे बड़े टेस्ट की सबसे बड़ी रिपोर्ट भी आज आ गई । और, यह प्रमाणित हो गया कि मां को कैंसर नहीं है । परिवार को सुकून मिला ।
लेकिन, जरा ये सोचिए, हर कोई इतना सक्षम नहीं होता, जो तुरंत मुंबई जा सके । फिर चार दिनों तक पैसे की चिंता किए बिना शक की छोटी सी भी सूई को पकड़ने को इतने टेस्ट कराने की क्षमता नहीं रखता, तो पटना में क्या होता । तुरंत कैंसर का इलाज शुरु हो जाता, जो रोग था ही नहीं और कैंसर के डर से मां की उम्र भी घटती चली जाती । खैर, अभी हमने दोस्त को कहा है, भगवान को शुक्रिया अदा करो और पटना वापस आओ ।

 

Advertisement

 

ज्ञानेश्वर की इस फेसबुक पोस्ट पर नरेश अग्रवाल अपने साथ हुए किसी वाक़या का ज़िक्र करते हुए किसी लैब का नाम लिए बिना लिखते हैं कि भैया कोई बड़ी बात नहीं ये तो लैब की बात है।कई सालो पहले मुझे पसीने के साथ चक्कर आया।पटना में सबसे बेस्ट कार्डियो को दिखाया गया।उन्होंने मुझे aims रेफर कर दिया ये कह के की आपके रिपोर्ट के अनुसार आपको पेस मेकर लगना है।जल्द दिल्ली की टिकट बना कर मेदांता गए।वहा कार्डियो के हेड डिपार्टमेंट से दिखाया।पहले तो उन्होंने साफ कह दिया की बिहार की एक भी रिपोर्ट पर इलाज नहीं करूंगा।सभी नए सिरे से।सारी रिपोर्ट फिर से करवाई।जब रिजल्ट आया तो डॉक्टर साहब माथा पकड़ कर बैठ गए।बोल की जब पटना में सेमिनार होता है तो सबसे ऊपर उनका स्थान होता है और इन्होंने ऐसा लिखा।आज तक मैं स्वस्थ हु कोई दिक्कत नही है।

Advertisement

 

आशुतोष झा लिखते हैं कि मेरी मां के साथ भी यही हुआ था मां को डॉ विजय प्रकाश ने कैंसर बताया था और रिपोर्ट में भी कैंसर प्रमाणित कर दिया था लेकिन जब मैं उसे लेकर के दिल्ली गया तो जे बी पंत हॉस्पिटल के डॉक्टर अनिल अग्रवाल ने कहा कैंसर नाम कि कहीं कोई स्थान नहीं है इनके शरीर में डॉक्टर इस प्रकार के रैकेट चलाने वाले पैथोलॉजी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सरकार को करनी चाहिए।

Advertisement

 

मनोज कुमार लिखते हैं कि यह स्थिति आज से लगभग 16 साल पहले मेरे साथ भी हुआ मेरे मामी का टेस्ट रिपोर्ट में सशपिस्न में कैंसर निकला फिर तो मानो हम सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई , डा ए के गौर फिर दुबारा टेस्ट करवाने की सलाह दी दुसरे लैंब में जहां कैंसर जैसी बीमारी का जिक्र नहीं किया गया रिपोर्ट में ?

Advertisement

Related posts

सोसाइटी फ़ॉर डेवलपमेंट एंड चेंज ने चलाया स्वच्छता अभियान

करेले की पत्तियों का काढ़ा पीने से मिलेंगे अद्भुत फायदे

पादना अब FART कहलाता है लेकिन क्या उसकी…

Leave a Comment