Nationalist Bharat
शिक्षा

परमहंस जनता पुस्तकालय दहिया में नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग में नामांकन शुरू

दो वर्ष के इस कोर्सों में प्रति वर्ष -10-10 हजार समेत कुल 20 हजार रूपये फीस देना होगा जबकी दो दो हजार नामांकन शुल्क लगेगा।

 

Advertisement

पटना:औद्योगिक ज़िला बेगूसराय के परमहंस जनता पुस्तकालय दहिया में इस वर्ष शुरू हो रहे नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग (एनटीटी) पाठ्यक्रम रोजगारपरक एवं स्वनियोजन का कोर्स है। इस कोर्स को करने वाले छात्र-छात्राओं को रोजगार का भरपुर अवसर प्राप्त होता हैं। नामांकन शुरू हो गया है। नामांकन पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर होगा। पाठ्यक्रम समन्यवयक जयंत कुमार ने बताया कि यह कोर्स उद्यमिता विकास केन्द्र पटता से संबद्ध है। तीन से छः वर्ष तक के बच्चों में शारीरिक मानसिक और भावनात्म‌क विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस कोर्स के दौरान बाल मनोविज्ञान का विशेष अध्यन कराया जायेगा उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति: 2020 के तहत निर्धारित शिक्षा पद्धति में बच्चों को नर्सरी से कक्षा दो तक पढ़‌ाई की जिम्मेवारी एनटीटी ट्रेंड शिक्षकों के कंधे पर ही होगा। इस संबंध में एनसीईआरटी के द्वारा गाइड लाइन भी जारी कर दिया गया है। दो वर्ष के इस कोर्सों में प्रति वर्ष -10-10 हजार समेत कुल 20 हजार रूपये फीस देना होगा जबकी दो दो हजार नामांकन शुल्क लगेगा। दाखिले के लिये आवेदक का इंटर उत्तीर्ण होता जरूरी है। अधिकतम उम्र 45 वर्ष तक होगी। प्ले स्कुल, CBSC और आंगनवाड़ी केंद्रों में पढ़ाने के लिये मान्य होगी। डिग्री कोर्स दो वर्ष का होगा।

Advertisement

Related posts

ऐसे हालातों से गुजर कर मिलती है कामयाबी

Nationalist Bharat Bureau

क्या दिन थे,जब हम स्कूल में पढ़ते थे

NEET 2022 Admit Card: ऐसे करें डाउनलोड, जानिए प्रक्रिया शुरू से

Leave a Comment