पटना:स्वच्छता ही जीवन का मूल मंत्र है। साफ़ सफ़ाई रखनें से बीमारी दूर भागता है।यह बात पद्म श्री सिस्टर सुधा वर्गीस जी ने डिटॉल के सहयोग से शैल प्रद्युमन सोसाइटी फ़ॉर डेवलपमेंट एंड चेंज द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कही। आज यह अभियान दानापुर, पटना के कुछ मुसहर बस्तियों (खग्डी, सिकंदरा एवं जसनौत) एवं विशेष स्कूल, लालकोठी मध्य विद्यालय में चला एवं प्रतीक के रूप में डिटॉल साबुन का भी वितरण किया।
इस अवसर पर बोलते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं रिसर्च विभाग के चेयरमैन आनन्द माधव ने कहा कि बरसात के मौसम में सफाई का महत्व और बढ जाता है, क्योंकि इस समय तरह तरह की बीमारियाँ फैलती है। यह एक जागरूकता अभियान है जिससे लोग जीवन में स्वच्छता के महत्व को समझें।
इस कार्यक्रम में समाजसेवी एवं पूर्व पंचायत समिति सदस्य अरुण कुमार वर्मा भी शामिल रहे।
सोसाइटी फ़ॉर डेवलपमेंट एंड चेंज ने चलाया स्वच्छता अभियान
Advertisement