Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

लगातार परीक्षा लीक होने के कारण अभ्यर्थियों का भविष्य अंधकारमय:एजाज अहमद

पटना:बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि कल दिनांक 06 जनवरी, 2025 को महागठबंधन की ओर से प्रतिरोध मार्च एवं पुतला दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें महागठबंधन के युवा एवं छात्र इकाई की भागीदारी रहेगी।उन्होंने बताया कि लगातार बीपीएससी की परीक्षा में अनियमितता हो रही है और अभी 17वीं बीपीएससी परीक्षा के रि-एक्जामीनेशन की मांग को लेकर छात्रों का जो सत्याग्रह आन्दोलन चल रहा है उस पर पुलिसिया दमन तथा शासन और प्रशासन के द्वारा छात्रों को डराने के लिए लगातार झूठे मुकदमें दर्ज किये जा रहे हैं। लगातार परीक्षा लीक होने के कारण अभ्यर्थियों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है और सरकार के स्तर से इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। शिक्षा विभाग में बदहाली की स्थिति है। परीक्षार्थियों के मन में असुरक्षा तथा पेपर लीक का भय रहता है। इतना ही नहीं बिहार में एक साल में तीस लाख से अधिक विद्यार्थियों का ड्राप आउट हुआ है। जबकि पूरे देश भर में 80 लाख के करीब विद्यार्थी को ड्राप आउट का सामना करना पड़ा है क्योंकि समय पर परीक्षा नहीं होते हैं और जो परीक्षा होते भी हैं उसमें परीक्षा पेपर लीक के साथ-साथ छात्रों को परीक्षा के समय परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने आगे बताया कि बिहार में महागठबंधन सरकार रहते हुए तेजस्वी प्रसाद यादव जी के नेतृत्व में 3 लाख 50 हजार पदों की रिक्तियां थी जिन्हें भरा जाना था लेकिन अब तक इस दिशा में डबल इंजन सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। ऐसा लगता है कि बिहार में नौकरी और रोजगार के प्रति सरकार गंभीर नहीं है और नफरत फैलाने वाली शक्तियां कहीं न कहीं नौजवानों के भविष्य को बर्बाद कर रही है। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर कल पटना सहित राज्यभर के जिला मुख्यालयों पर प्रतिरोध मार्च एवं पुतला दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

Advertisement

Related posts

उपेंद्र कुशवाहा को जेड श्रेणी सिक्योरिटी, नीतीश को कमजोर करने की तैयारी!

Nationalist Bharat Bureau

Governor Arif Mohammad Khan: बिहार के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पहुंचे पटना

Nationalist Bharat Bureau

पूर्व सांसद आनंद मोहन की अगुवाई में जारी उपवास माँगे पूरी होने के पश्चात समाप्त

Leave a Comment