Nationalist Bharat
राजनीति

बिहार से काँग्रेस के इकलौते सांसद काँग्रेस के नव चिंतन शिविर के वक्ताओं की लिस्ट से गायब

पटना:कांग्रेस पार्टी खुद को बिहार में अपना अस्तित्व बनाए रखने के लिए 1 जून 2022 और 2 जून 2022 को राजगीर में पार्टी की कायाकल्प बदलने और बिहार में पार्टी को मजबूत करने के लिए नव संकल्प शिविर लगा रही है। यह शिविर ऐसे समय में लग रहा है जब बिहार में कांग्रेस राजनीतिक रूप से हाशिये पर है और महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल के सहारे अपनी राजनीति आगे बढ़ा रही है। राजगीर के नव संकल्प शिविर से क्या कुछ निकल कर सामने आता है यह तो देखने वाली बात होगी लेकिन शिविर के शुरू होते ही उसके मैनेजमेंट पर सवाल उठने लगे हैं।
दरअसल बिहार में कांग्रेस के नव संकल्प शिविर की वक्ता की लिस्ट से कांग्रेस के बिहार के इकलौते सांसद डॉ0 मोहम्मद जावेद का नाम ही गायब है।बिहार कांग्रेस के सिपहसालारों ने 3 बार के विधायक और मोदी लहर में भी 2019 में बिहार की किशनगंज सीट से जीत कर कांग्रेस की लाज रखने वाले डॉक्टर मोहम्मद जावेद को ही दर्शक दीर्घा की लाइन में लगा दिया।

दो दिवसीय शिविर के वक्ताओं की लिस्ट(वाया फेसबुक)

किशनगंज के सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का नाम शिविर में वक्ताओं की लिस्ट में शामिल न करने से बिहार कांग्रेस के कई नेताओं में नाराजगी पाई जाने लगी है। नेताओं ने अपने अपने अंदाज से इसका विरोध भी शुरू कर दिया है साथ ही साथ अब बिहार कांग्रेस के नए अध्यक्ष के लिए उनका नाम भी पेश करने लगे हैं। दूसरी तरफ कांग्रेसियों की एक बड़ी तादाद किशनगंज के सांसद के साथ हुए इस तरह के व्यवहार को सोची समझी साजिश मान रहे हैं। ऐसे में अब देखने वाली बात होगी के बिहार कांग्रेस को मजबूत करने के लिए राजगीर में लगाए गए इस नव चिंतन शिविर के क्या नतीजे निकलते हैं और किशनगंज सांसद डॉक्टर मोहम्मद जावेद के साथ हुए इस तरह के सलूक पर बिहार प्रदेश कांग्रेस के साथ साथ दिल्ली में बैठा आलाकमान क्या फैसले लेता है लेकिन एक बात तो तय है कि बिहार कांग्रेस में इस बात को लेकर बहुत नाराजगी सामने आने लगी है जिसका आने वाले दिनों में असर दिखाई दे सकता है।

बड़बोले अमिश देवगन को ट्विटर यूजर ने बेनक़ाब कर दिया

Nationalist Bharat Bureau

Bihar Bye Election: बेलागंज सीट के लिए NDA ने दबंग महिला नेता मनोरमा देवी को मैदान में उतारा

बिहार चुनाव 2025: RJD ने जारी की 143 उम्मीदवारों की सूची, तेजस्वी यादव बोले — “अब वक्त है बदलाव का”

देश में खुलेंगे 85 केंद्रीय और 28 नवोदय विद्यालय, कैबिनेट ने दी मंजूरी

बिहार चुनाव 2025: भागलपुर में RJD-कांग्रेस का सियासी ड्रामा, अजित शर्मा की ‘गुगली’ पर सलाहुद्दीन अहसन बोल्ड आउट — जानिए पूरा मामला

विधानसभा में पुलिस की गुण्डागर्दी लोकतंत्र के इतिहास में काला दिन:माले

बिहार कोकिला शारदा सिन्हा को मिले राष्ट्रीय व राजकीय सम्मान:कोविन्द

Nationalist Bharat Bureau

वंशवाद और परिवारवाद से राजनीति को मुक्ति दिलायेगी भाजपा: नंदकिशोर यादव

मधु मंजरी की मौजूदगी में दर्जनों लोग रालोसपा में शामिल

नरेंद्र मोदी के संकल्पों में खोखले वादे के अलावा कुछ नहीं :एजाज अहमद

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment