Nationalist Bharat
विविध

अग्रसेन बावड़ी के भूत

ध्रुव गुप्त

दिल्ली में कनाट प्लेस के पास हेली रोड पर स्थित अग्रसेन की बावड़ी ऐतिहासिकता के साथ अपनी रहस्यमयता और इससे जुडी भुतहा कहानियों के लिए भी जानी जाती है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा संरक्षित इस बावड़ी के बारे में कहा जाता है कि महाभारत काल में एक सौ चार सीढ़ियों वाली यह बावड़ी नगर को जल की आपूर्ति के उद्देश्य से राजा अग्रसेन द्वारा बनवायी गई थी। चौदहवी सदी में अग्रवाल समुदाय द्वारा इसका पुनर्निर्माण हुआ था। तीन स्तरों के इस धनुषाकार बावड़ी के चारो तरफ बने चैम्बर्स और गैलरियों की नक्काशी भव्य और देखने लायक है। बावड़ी के अन्दर का पानी तो धीरे-धीरे काला पड़कर सूख गया, लेकिन कालांतर में कई रोमांचक और रहस्यमय कहानियां इससे जुड़ती चली गई। ज्यादातर लोग इसे बुरी आत्माओं और भूतों का घर मानते हैं। कहते हैं कि कई लोगों को बावड़ी में मौज़ूद भूतों ने इस क़दर सम्मोहित कर दिया कि उन्होंने इसमें कूदकर आत्महत्या तक कर ली। इन प्रेत-कथाओं के कारण प्राचीन स्थापत्य कला के इस बेमिसाल नमूने को देखने कम ही लोग आते हैं। मुझे भूतहा कही जाने वाली जगहें पसंद हैं।

 

 

उत्सुकतावश मैं पिछले कुछ सालों में कई-कई बार इस बावड़ी में गया। इसके रहस्यमय वातावरण में मुझे डर का नहीं, रोमांचक शांति का अनुभव हुआ। बावड़ी में आप जैसे-जैसे सीढियां उतरते जाएंगे, आपके पदचापों के अलावा सभी तरह की ध्वनियां गायब होती चली जाएगी। थोड़ा अंधेरा और सन्नाटा होने पर चमगादड़ों की आवाज़ें वहां एक रहस्यमय वातावरण की सृष्टि करती है। आप अकेले हैं और डर गए तो आपको अपने क़दमों की आहट में किसी प्रेत की पदचाप सुनाई दे सकती है। डर ज्यादा गहरा हुआ तो भूतों के दर्शन भी आपको हो सकते हैं। ये भूत वस्तुतः आपके भीतर के डर का ही प्रक्षेपण होते हैं। भूत-प्रेत अथवा अच्छी-बुरी आत्माएं कहीं बाहर नहीं, हमारे अपने भीतर ही होती हैं।अपने भीतर के डर या इस जगह के बारे में प्रचलित भ्रमों से मुक्त होकर कभी किसी एकांत शाम इसकी स्थापत्य-कला, इसकी वीरानी और स्तब्धकारी रहस्यमयता को देखने और महसूस करने के लिए जाईए ! यह एक बिल्कुल अलग तरह का अनुभव होगा।

(लेखक सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी हैं)

नंदनगढ़ का स्तूप

बिहार को नहीं मिला एक भी नया केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय की मांग भी खारिज

आज के दिन ही दिया गया था ‘तुम मुझे खून दो,मैं तुम्हें आजादी दूँगा’ का नारा

Nationalist Bharat Bureau

लालू यादव मुकेश रोशन को अपनी गाड़ी में लेकर महुआ पहुंचे

Nationalist Bharat Bureau

बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने सरकार पर बोला हमला, बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर जताई नाराज़गी

क्या नाचने गाने को विवाह कहते हैं ?

Nationalist Bharat Bureau

जब मुझे मेरे पिता की याद आती थी तो बाथरूम में जाकर रो लेता था: नोबोजित

TMC सांसद नुसरत ने पार की हद, बिकिनी में शेयर की तस्वीरें

Nationalist Bharat Bureau

सोनपुर मेले में धमाल मचा रहा अनंत सिंह का लाडला घोड़ा

Nationalist Bharat Bureau

11वां एआरओआई एस्ट्रो शिक्षण पाठयक्रम आयोजित

Leave a Comment