Nationalist Bharat
स्वास्थ्य

प्रदूषण के खिलाफ जंग, ट्री मैन 9 अगस्त से ‘प्रदूषण भारत छोड़ो’ आंदोलन की करेंगे शुरुआत

फरीदाबाद। ट्री मैन के नाम से प्रसिद्ध गुरुग्राम के रहने वाले डॉ. दीपक रमेश गौड़ दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के खिलाफ जल्द ही जंग छेड़ने वाले हैं। ऐतिहासिक दिन नौ अगस्त 1942 को शुरू हुए अंग्रेजों भारत छोड़ो की तर्ज पर वे आने वाली नौ अगस्त से ‘प्रदूषण भारत छोड़ो’ अभियान की शुरुआत करेंगे। एनआईटी-पांच स्थित सी. दास ग्रुप के कॉर्पोरेट कार्यालय के सामने पार्क में पौधरोपण करने के बाद उन्होंने की अभियान की जानकारी दी। इस दौरान उनके साथ ग्रुप के निदेशक विपिन भाटिया भी मौजूद थे। डॉ. गौड़ ने बताया कि अब तक वे 10 लाख पौधे लगा व लगवा चुके हैं।

डॉ. गौड़ ने बताया कि उन्होंने 2012 में पेड़ों और हरियाली में दिलचस्पी लेना शुरू किया। जब वह 2010 में एक सड़क दुर्घटना का शिकार हुए, जिससे वह लगभग छह महीने तक कोमा में रहे। यह मेरे लिए जीवन बदलने वाला क्षण था और इसने मुझे प्रकृति और मानवता का महत्व सिखाया। पेड़ हमें ऑक्सीजन देते हैं। एक पेड़ वर्ग, धर्म और जातीयता के आधार पर मनुष्यों के बीच अंतर नहीं करता है, यह हमें ऑक्सीजन देता रहता है। डॉ. गौड़ ने बताया कि उन्होंने भारत सहित विदेशों में पेड़ लगाने के लिए कई पहल शुरू की हैं।

उन्होंने दिल्ली में विभिन्न दूतावासों में अभियान चलाया। उनकी पहल, गिफ्ट ए ट्री अभियान, 2012 में शुरू हुआ और स्थानीय निवासियों से समर्थन प्राप्त किया। डॉ. गौड़ का मानना ​​है कि पेड़ निस्वार्थता, सहिष्णुता, प्रेम और दोस्ती के आदर्श उदाहरण हैं। वह लोगों को पौधे उपहार में देते हैं और यह सुनिश्चित करते है कि उसकी उचित देखभाल हो रही है या नहीं। उन्होंने बताया की वर्ष 2012 में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम से मिलने और उन्हें एक पौधा उपहार देकर उन्होंने अपने इस अभियान को शुरू किया था।

नौ अगस्त से ‘प्रदूषण भारत छोड़ो’ अभियान
डॉ. गौड़ ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण से जंग के लिए अब नौ अगस्त 2022 से वो ‘प्रदूषण भारत छोड़ो’ अभियान की शुरुवात करेंगे। इसके लिए लोगों को पौधरोपण के लिए जागरूक करेंगे। शहर और देहात में जा-जाकर पौधरोपण किया जाएगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए विभिन सामाजिक संगठनों व कॉर्पोरेट्स के साथ उनकी बातचीत चल रही है और सभी ने उन्हें सहयोग का आश्वासन दिया है।

तिरहुत स्नातक उपचुनाव :निर्दलीय उम्मीदवार वंशीधर बृजवासी की जीत, राजनीतिक पंडितों को चौंकाया

Nationalist Bharat Bureau

बिहार के सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर और स्मार्ट क्लास अनिवार्य

Nationalist Bharat Bureau

जनसुराज कोई पार्टी नहीं बल्कि राजीनितिक व्यापारी है: बंशीधर बृजवासी

Nationalist Bharat Bureau

बिहार में चल रही लाठी-डंडे वाली सरकार:तेजस्वी यादव

Nationalist Bharat Bureau

डॉक्टर रमन किशोर द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,दवाओं का वितरण

Nationalist Bharat Bureau

बिहार सरस मेला 12 दिसंबर से,तैयारियां अंतिम चरण में,अभिलाषा शर्मा ने लिया तैयारियों का जायज़ा

Nationalist Bharat Bureau

चिली की पूर्व राष्ट्रपति मिशेल बाचेलेत ‘इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार 2024’ से सम्मानित

भाजपा युवा मोर्चा पटना महानगर के तत्वाधान में वृक्षारोपण

गर्भावस्था में होने वाली समस्याए और उनके समाधान को जाने

Nationalist Bharat Bureau

70th BPSC :प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment