Nationalist Bharat
Other

बिहार:सरकारी बंगले पर बवाल

पटना । बिहार में इन दिनों सरकारी बंगले पर बवाल मचा हुआ है। सरकार की तरफ से पूर्व उप मुख्यमंत्रियों तारकिशोर सिंह(TARKISHOR PRASAD) और रेणु देवी(RENU DEVI) को सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस जारी किया गया है। जिसके बाद बीजेपी(BJP) का आरोप है कि महागठबंधन की सरकार बदले की भावना से बंगला खाली करवा रही है।

डिप्टी सीएम के दबाव में दिया गया नोटिस

पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी(SUSHIL MODI) ने कहा कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद(TEJASVI PRASAD YADAV) के दबाव में राज्य सरकार राजनीतिक बदले की भावना से भाजपा के पूर्व उप मुख्यमंत्रियों को सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस थमाकर उनसे भारी जुर्माना वसूलना चाहती है। यदि हिम्मत है नीतीश कुमार(NITISH KUMAR) सरकारी आवासों पर अवैध कब्जे के मुद्दे पर श्वेत पत्र जारी करें।

सुशील मोदी ने 2017 का दिलाई याद

मोदी(M0DI) ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि भाजपा का कोई जनप्रतिनिधि किसी सरकारी आवास में तेजस्वी यादव की तरह जबरदस्ती नहीं रहना चाहता। 2017 में महागठबंधन सरकार गिरने के बाद तत्कालीन उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव(TEJASVI PRASAD YADAV) पांच, देशरत्न मार्ग स्थित सरकारी बंगला खाली करने की नोटिस के बावजूद बिना कोई अतिरिक्त भुगतान किए न केवल डेढ़ साल तक बंगले में बने रहे, बल्कि हाईकोर्ट में मुकदमा हारने के बाद सर्वोच्च न्यायालय(SUPREME COURT) तक गए।

 

भाजपा नेताओं को भेजा गया 30 गुना ज्यादा जुर्माने का नोटिस

उल्लेखनीय है कि बिहार की पूर्ववर्ती नीतीश सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी सहित नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा को आवास खाली करने का नोटिस दिया और अब उन पर आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया है. जिसके बाद राज्य राजनीति गर्मा गई और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जबकि जेडीयू के कई लोग बिना आवास मिले ही बंगले में रह रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया गया है. जेडीयू के नेताओं को आखिर सरकार क्यों बिना बंगला अलॉट किये हुए ही रहने दे रही है. संजय जायसवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार भाजपा के साथ भेदभाव कर रही है.उप मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद आवास खाली नहीं करने को लेकर बिहार की पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी को आवास खाली करने के साथ 2 लाख 36 हजार रुपये के जुर्माने का नोटिस भेजा गया है. भवन निर्माण विभाग से मिले नोटिस में तय समय तक बंगला खाली नहीं करने के बाद 30 गुना ज्यादा जुर्माने की राशि लगाई गई है. रेणु देवी ने इस मसले पर कहा कि जो आवास मुझे दिया गया है वो अब तक रहने लायक नहीं है, फिर उसमें कैसे रहा जा सकता है. 2 लाख 36 हजार रु का जुर्माना आखिर क्यों भरें जब आवास रहने लायक दिया ही नहीं गया. उनके अलावा पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा पर भी जुर्माना लगाया गया है.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शह और मात का खेल शुरू

भाजपा में एक भी निर्वाचित मुस्लिम विधायक या सांसद न होना लोकतंत्र की नैतिकता पर सवाल

कप्तान जसप्रीत बुमराह: आईपीएल सनसनी से लेकर भारतीय टेस्ट कप्तान तक

योगी निकले काशी में रात्रि भ्रमण पर, रैन बसेरों में बांटे कम्बल, अधिकारीयों को दिए निर्देश

cradmin

अब “गांव” वो नहीं रहे

किस मज़दूर की बात करते हैं?

VHP ने की गृह सचिव आमिर सुबहानी को हटाने की मांग

Nationalist Bharat Bureau

सांसद सुनील कुमार पिंटू ने किया केंद्रीय विद्यालय जवाहरनगर सुतिहारा का निरीक्षण

Nationalist Bharat Bureau

स्वामी विवेकानंद को समर्पित जिला स्तरीय युवा सप्ताह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ

cradmin

देश दुनिया के लिए मिसाल बन चुके हैं बिहार के शिक्षक, कोई बेचता था पापड़ तो कोई था ऑटो रिक्शा वाला

Leave a Comment