रविवार को बिहार के खगड़िया जिले के धमारा घाट रेलवे स्टेशन के पास एक रेल पुल पर चलने के दौरान दो नाबालिग लड़कों को जानकी एक्सप्रेस (15284) ने कुचल दिया, जबकि एक अन्य घायल हो गया।
मिली हुई जानकारी के मुताबिक, घटना में मारे गए नाबालिग लड़के नए साल का जश्न मनाने के लिए कात्यानी स्थान जा रहे थे। मृतकों की पहचान खगड़िया जिले के बल्हा गांव निवासी नीतीश कुमार (16) और सोनू कुमार (17) के रूप में हुई है। इसी गांव का अमर कुमार जो पुल से गुजर रहा था, वह घायल हुआ है।
यह पहली बार नहीं है की जब युवक पटरी के ऊपर चलते समय ट्रेन के नीचे आ गए हो और मारे गए हो। इस के पहले भी ऐसी कई घटनाएँ सामने आ चुकी है, जिस में लोग ट्रेन के नीचे आके मारे गए हो, कभी वीडियो बनाते हुए, तो कभी एडवेंचर के नाम पे मस्ती करते हुए लोग मोत का खेल खेल जाते है और ट्रेन के नीचे आ जाते है।

