उत्तर प्रदेश में अगले महीने होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और जी-20 की बैठकों को देखते हुए इनसे संबधित शहरों में साफ-सफाई और सुंदरीकरण से लेकर बाकी दूसरी व्यवस्थों को सुचारु रूप से लागू करने का काम शुरू हो गया है। इसी सम्बन्ध में नगर विकास मंत ऐ के शर्मा ने निर्देश जारी किये हैं की हर नगर निकाय में सुबह 8 तक हर हाल में सफाई का कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी है की जो भी निकाय कर्मी इस मामले में लापरवाही बरतेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाही करी जाएगी।
नगर विकास मंत्री द्वार अभी हाल ही में सभी निकायों के अधिकारियों के साथ जी-20 की बैठक को लेकर चल रही तैयारियों के बारे में वर्चुअल समीक्षा करी गयी। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले फरवरी महीने में राज्य के आगरा, लखनऊ, वाराणसी और ग्रेटर नोएडा शहरों में जी-20 की बैठक आयोजित हो रही है। इन बैठकों में विश्वभर से शासक, प्रशासक और उद्योगपति हिस्सा लेंगे। इसलिए इन चारों शहरों की व्यवस्था बिलकुल उच्च कोटि की रहनी चाहिए। इसके साथ ही नगर विकास मंत्री ने अधिकारीयों को इस बात का भी निर्देश दिया है की इन चारों शहरों के चौराहों का सुंदरीकरण कराने के साथ ही साथ इन शहरों की एयर क्वालिटी और हरियाली बढ़ाने के लिए भी कार्य किये जाए। उन्होंने प्रमुख सचिव नगर विकास और निदेशक नगरीय निकाय को निर्देश दिया की इन सभी कार्यों कनियमित मॉनीटरिंग करी जाए और इसके अलावा जो भी व्यक्ति गंदगी फैलाए उसके खिलाफकड़ी कार्रवाई करी जाए। वर्चुअल समीक्षा के दौरान प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने जानकारी देते हुए बताया कि ढाबों पर साफ-सफाई, शौचालयों की व्यवस्था, डस्टबिन, पानी की निकासी के साथ अन्य चीजों पर तेजी के साथ काम किया जा रहा है।

