पटना: आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति के बीच केंद्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी का बिहार की सत्ताधारी राष्ट्रीय जनता दल का प्रहार जारी है। राष्ट्रीय जनता दल के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट करके भारतीय जनता पार्टी के दो दिग्गज रविशंकर प्रसाद और संजय जायसवाल को निशाना बनाया गया है। निशाना इसलिए बनाया गया है क्योंकि हाल ही में राजधानी के नौबतपुर में बागेश्वर बाबा की कथा को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने बढ़ चढ़कर प्रमोट किया था बड़े-बड़े भारतीय जनता पार्टी के नेता बाबा के दरबार में पहुंचे थे। साथ ही साथ बिहार के लोगों को भी इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की थी और उनका सहयोग किया था। अब इसी बहाने राष्ट्रीय जनता दल ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है।
जनता दल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि ढोंगियों के पीछे भागने वालों, ये देखो- बिहार के BJP सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गर्व से बता रहे है कि भांजी अमेरिका जाकर पढ़ रही है।ढोंगी बाबाओं की आरती उतारने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद गर्व से बता रहे है कि उनकी बेटी विदेश में पढ़ रही है।ढोंगियों की आरती उतारने वाले एक केंद्रीय मंत्री और सांसद का बेटा विदेश में नौकरी करता है।अधिकांश बीजेपी नेताओं के बेटे-बेटियाँ, पोते-पोतियां अंग्रेज़ी माध्यम में, मिशनरी स्कूलों में तथा विदेशों में पढ़ते है। ये आपके बच्चों को धर्म के नाम पर हिंसा में झोंकते है। ढोंगी पाखंडी बाबाओं के पीछे दौड़ने को उकसाते है।
ये भाजपाई आपके बच्चों के दुश्मन है। चाहते है कि आपके बच्चे अज्ञानता, अंधविश्वास और पाखंड में फँसे रहे और इनके बच्चे विदेशों में पढ़े।इन भाजपाइयों का बहिष्कार कर अपने बच्चों का वर्तमान और भविष्य सुधारे।