पटना: विश्व योगा दिवस के अवसर पर ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान,पटना के प्रांगण में एक भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम योगाचार्य मनीष देव के सफल मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर संस्थान के सभी शिक्षक, छात्र – छात्राएँ एवं ग़ैर शैक्षणिक कर्मचारीगण ने भाग लिया। इस अवसर पर योगाचार्य श्री मनीष देव ने योग के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं आज के समाज में बढ़ते तनाव एवं टूटते रिलेशनशिप पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग इन तमाम विकृतियों को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इस साल योग दिवस का मुख्य विषय वसुध्याए कुटुम्बकम है, उन्होंने इसे प्राप्त करने में योग कैसे सहायक होगा इस पर भी विस्तार से प्रकाश डाला !


