Nationalist Bharat
विविध

नविश्ता की ओर से पटना कल्चरल फेस्ट 17 नवंबर को,मुशायरा के साथ दास्तानगोई और कव्वाली का होगा कार्यक्रम

पटना:दुबई की साहित्यिक संस्था नविश्ता के तत्वावधान में साहित्यिक संस्था इंशाद मुंबई और टी रजा हाई स्कूल पटना के सहयोग से 17 नवंबर 2024 को राजधानी पटना में पटना सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के संबंध में साहित्यिक संस्था नविश्ता के संस्थापक एवं सचिव अहयाउल इस्लाम भोजपुरी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अजीमआबाद की धरती अदबी धरती से परिपूर्ण है. यहां लेखकों और कवियों का जमावड़ा लगा हुआ है. यहां की मिट्टी की खुशबू दुनिया भर में फैल रही है। यही वजह है कि यहां बार-बार आने का दिल करता है।

अहयाउल इस्लाम भोजपुरी ने कहा कि पिछले दो वर्षों से मुशायरा का आयोजन पटना में किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसकी सफलता और लोगों के आग्रह के बाद दुबई की साहित्यिक संस्था नविश्ता ने एक कदम आगे बढ़ाया है, अब वह मुशायरा के साथ-साथ दास्तान गोई और कव्वाली का भी आयोजन करने जा रही है. उन्होंने कहा कि वर्तमान युग में दास्तानगोई का महत्व अद्वितीय है, इसलिए इसे पुनर्जीवित करने का प्रयास किया जा रहा है। इसीलिए इसमें मुशायरे के साथ-साथ दास्तानगोई को भी शामिल किया गया है और कव्वाली को भी इसमें जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि 17 नवंबर को पटना में दास्तानगोई, मुशायरा और कव्वाली की महफिल सजेगी। इस आयोजन का आनंद अजीमाबाद के लोग उठाएंगे। दुनियाभर में मशहूर दास्तानगो सैयद साहिल आग़ा जहां दास्तान सुनाएंगे वहीं सूफी कव्वाल ख्रनक जोशी कव्वाली की महफिल सजाएंगी. मुशायरा में नवाज़ देवबंदी, ईक़बाल अशर, महशर आफरीदी, चराग शर्मा, शादाब उल्फत मौजूद होंगे.उन्होंने बताया कि यह आयोजन 17 नवंबर को रविंद्र भवन पटना में तीन बजे से होगा। अहयाउल इस्लाम भोजपुरी ने कहा कि पटना कल्चरल फेस्ट के प्रायोजक उर्दु दैनिक क़ौमी तंजीम पटना, रेड एफएम 93.5, सोखन सराय, बज़्म ए उर्दू दुबई, हॉस्पिटैलिटी पार्टनर पिस्ता हाउस,और टी रजा हाई स्कूल हैं।

बिहार सरस मेला का समापन

Nationalist Bharat Bureau

पोस्टमॉस्टर साहब ड्यूटी के दौरान नशे में टुन्न, पोस्टऑफिस बना मधुशाला

Nationalist Bharat Bureau

सरस मेला:महज तीन दिनों में खरीद-बिक्री का आंकड़ा एक करोड़ 60 लाख के पार

Nationalist Bharat Bureau

अब क्या करेंगे DNA वाले सुधीर चौधरी

Nationalist Bharat Bureau

Pushpa 2: साउथ की सेक्सी रश्मिका मंदाना के हुस्न का पटना में जलवा

Nationalist Bharat Bureau

राजा और भगवान

एक मजदूर का दर्द:मरने से डर लगता है कि कहीं दूसरी दुनियाँ में भी मजदूर न बन जाऊं!

Nationalist Bharat Bureau

स्वच्छता की कमी कई बीमारियों को जन्म देती है:. वी.पी. सिंह

Nationalist Bharat Bureau

पंजाब के DGP के दिशा निर्देश पर मोगा पुलिस ने आज पुरे जिले मे चलाया ऑपरेशन ईगल-II

cradmin

Leave a Comment