नालंदा:अब तक के सभी मैच जीत चुकी भारत की बेटियां आज चीन से महामुकाबला करने फाइनल में उतरेंगी। एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी के फाइनल में सलीमा टेटे की टीम बुधवार को चीन के सामने होगी तो उसकी कोशिश बड़ी जीत दर्ज करने की होगी। वहीं विश्व के छह नंबर पर आने वाली चीन की टीम क्वालीफाइंग मैच में मिली हार का बदला लेने उतरेगी। राजगीर में महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के समापन दिवस पर आज भारतीय महिला हॉकी टीम अपने लिए ऐतिहासिक जीत की उम्मीद लगाए हुए है।

