सीतामढ़ी: स्थानीय खेल प्रेमियों के लिए खुशखबरी! रायपुर क्रिकेट क्लब (आर.सी.सी.) द्वारा ब्लॉक लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-3 का आयोजन किया जा रहा है। यह टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट ग्रामीण क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने और युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने का एक शानदार प्रयास है।टूर्नामेंट की शुरुआत 14 जनवरी 2026 से होगी। सभी मैच टी-20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे और टेनिस बॉल का उपयोग किया जाएगा।मैच रायपुर हाई स्कूल ग्राउंड, रायपुर बाजार,नानपुर , सीतामढ़ी में खेला जाएगा।
मैच के इंट्री फीस 11,000 रुपये रखा गया है जबकि सिक्योरिटी मनी 2,500 रुपये रखी गई है।आकर्षक पुरस्कार के तौर पर विजेता टीम को हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और ट्रॉफी ,उप-विजेता टीम को 40,000 रुपये नकद और ट्रॉफी मिलेगी। हर मैच का मैन ऑफ द मैच पुरस्कार होगा।मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर और बेस्ट विकेटकीपर को विशेष पुरस्कार दिया जाएगा।सभी मैच टेनिस बॉल से खेले जाएंगे।ड्रेस (जर्सी) और स्पोर्ट्स शूज अनिवार्य होगा।
यह टूर्नामेंट कौरिया रायपुर के मुखिया कृष्ण कुमार पंडित के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है। मुख्य आयोजक में दुर्गा प्रसाद, अमित कुमार, सैयद मो. मिन्हाज आलम तथा विकी कुमार, रिषि कुमार, रामन कुमार, नागेंद्र कुमार, सुशील कुमार, मो. अरशी, मो. हसन, मो. फैजी, मो. शाहेब शाम हैं।मार्गदर्शन एसएम मुख्तार आलम एवं मो. शरफे आलम का होगा। यह टूर्नामेंट क्षेत्रीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का सुनहरा अवसर है!

