वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को गुजरात की GIFT सिटी में विदेशी मुद्रा निपटान प्रणाली की शुरुआत की। इससे विदेशी मुद्रा लेनदेन अब सेकेंडों में पूरा होगा, जबकि पहले इसमें 36 से 48 घंटे लगते थे। नई प्रणाली से नगदी प्रबंधन बेहतर होगा और वित्तीय अनुपालन आसान होगा।
‘ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025’ में सीतारमण ने कहा कि GIFT सिटी अब हांगकांग, टोक्यो और मनीला जैसे अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्रों की सूची में शामिल हो गई है। उन्होंने बताया कि भारत फिनटेक कंपनियों में दुनिया में तीसरे स्थान पर है और देश के आधे डिजिटल लेनदेन रियल टाइम में होते हैं। मंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य व्यवसायों को सक्षम बनाना है, रोकना नहीं।
सीतारमण ने कहा कि भारत का ‘इंडिया AI मिशन’ 1.3 अरब डॉलर के निवेश के साथ तकनीक और नवाचार में मजबूती ला रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि AI और डीपफेक तकनीक का गलत इस्तेमाल धोखाधड़ी और गलत सूचना फैलाने में हो सकता है। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) से अब तक 4.31 लाख करोड़ रुपये की बचत हुई है, जिससे सरकारी लाभ सीधे जरूरतमंदों तक पहुंच रहा है।

