नई दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आगामी भारत दौरे से पहले राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर राजधानी के प्रमुख इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है।
पुतिन 4 दिसंबर को दो दिवसीय भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंचेंगे। इस दौरान उनके ठहराव, बैठकों और यात्रा मार्गों को ध्यान में रखते हुए विशेष सुरक्षा योजना तैयार की गई है। वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त बल तैनात किया जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि रूट मैप को गुप्त रखा गया है और संभावित सुरक्षा खतरों को देखते हुए ऐंट्री पॉइंट्स पर सख्त निगरानी जारी है। ड्रोन गतिविधि पर रोक के साथ-साथ तकनीकी सर्विलांस भी बढ़ाया गया है, ताकि दौरे के दौरान किसी भी तरह की चूक की गुंजाइश न रहे।

