नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में लगातार बिगड़ रही वायु गुणवत्ता को लेकर दायर याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय बुधवार को सुनवाई करेगा। याचिका में सरकार और संबंधित एजेंसियों को तत्काल कदम उठाने का निर्देश देने की मांग की गई है, ताकि खतरनाक स्तर पर पहुंचे वायु प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके।
अदालत के समक्ष सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति सचिन दत्ता ने कहा कि यह मामला जनहित से जुड़ा है और इसे पीआईएल रोस्टर वाली पीठ के समक्ष भेजा जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि वायु प्रदूषण जैसे संवेदनशील विषयों पर सुनवाई संबंधित रोस्टर के तहत ही की जानी चाहिए।
याचिकाकर्ता ने अदालत से गुहार लगाई है कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए अल्पकालिक और दीर्घकालिक उपाय तुरंत लागू किए जाएँ। वहीं, अधिकारियों और विशेषज्ञों की रिपोर्ट के आधार पर अदालत बुधवार को आगे की कानूनी कार्यवाही तय करेगी।

