Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar:अब जहानाबाद में गायब हुए तीन पुल

पटना: रोहतास जिले के नासरीगंज में छह माह पहले 50 साल पुराना हजार किलो का लोहे का पुल चोरी होने का मामला सामने आया था। अब जहानाबाद में 50 साल पुराने लोहे के तीन पुल गायब हो गए हैं। नए पुल बन जाने के बाद पुराने पुल उपयोग में नहीं थे। निर्माण स्थल से लोहा पुल के 20-25 गार्डर समेत अन्य सामान गायब कर दिए गए हैं। रतनी इलाके के ग्रामीणों ने ठेकेदार पर विभागीय अधिकारी से मिलीभगत कर पुराने पुल को बेच देने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की है। दूसरी ओर जिलाधिकारी ने ऐसी किसी जानकारी से ही इनकार किया है।
ग्रामीणों का कहना है कि दो साल पहले तक निर्माण स्थल पर लोहा पुल के अवशेष सुरक्षित थे। गार्डर काफी वजनी थे, जिन्हें उठा ले जाना आम आदमी के वश में नहीं था। राष्ट्रीय उच्च पथ विभाग ने जब से पुल निर्माण का कार्य शुरू किया, धीरे-धीरे निर्माण स्थल से लोहा पुल के अवशेष गायब होते चले गए। गार्डर की अनुमानित कीमत 25 लाख से ज्यादा होगी।
जहानाबाद-अरवल मुख्य मार्ग पर कसमा गांव के समीप मोरहर नदी पर अंग्रेजों के जमाने का लगभग 50 फीट लंबा लोहा पुल था। इसी पुल से छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही होती थी। इसके अलावा कसमा-नेहालपुर व नेहालपुर-झुनाठी मार्ग पर दो लोहा पुल थे, जिनके नीचे से होकर खेतों में पानी पहुंचता था। चार दशक पूर्व ये तीनों पुल पथ निर्माण विभाग के अधीन थे। तीनों जगह पथ निर्माण विभाग ने नए पक्के (आरसीसी) पुल बनाए। पुराने लोहा पुलों के गार्डर काफी वजनदार होने के कारण वहीं छोड़ दिए गए थे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में जहानाबाद-अरवल मुख्य मार्ग को एनएच-110 का दर्जा दिया गया, जिसके बाद तीनों पुलों की जगह दो साल पहले राष्ट्रीय उच्च पथ विभाग द्वारा नए पुलों का निर्माण शुरू किया गया था। जहानाबाद-अरवल व नेहालपुर-झुनाठी मार्ग पर दो पुलों का निर्माण पूरा हो चुका है। कसमा-नेहालपुर मार्ग पर पुल निर्माणाधीन है। इस बीच तीनों निर्माण स्थल से पुराने लोहा पुल के अवशेष गायब हो गए।
कसमा पंचायत की मुखिया के पति मुकेश कुमार ने कहा कि नेशनल हाइवे (एनएच) के अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदार ने लोहा पुल को काटकर बेच दिया। इससे राजस्व को काफी नुकसान पहुंचा है। मामले की जांच कर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर वे जल्द ही धरना-प्रदर्शन करेंगे।
किसने क्या कहा
राष्ट्रीय उच्च पथ विभाग द्वारा दो साल पहले तीन लोहा पुल तोड़कर वहां नए पुल का निर्माण शुरू किया गया। निर्माण स्थल पर अंग्रेजों के जमाने के लोहे पुल का कोई अवशेष नहीं था।
विजेंद्र प्रसाद (कनीय अभियंता, एनएच) 
50 साल पहले ठेकेदारी प्रथा नहीं थी। विभाग के जेई ही निर्माण कार्य कराते थे। नए निर्माण से पहले पुराने पुल के अवशेष जेई को हैंडओवर किए जाते थे। इसमें गड़बड़ी के चलते सेवानिवृत्ति के बाद भी विभाग के कई जेई का पेंशन नहीं चालू हो पाया है। ये काफी पुराने मामले हैं, किस स्तर पर गलती हुई है, यह जांच का विषय है।
मो. इम्तयाज (कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग) 

लालू यादव मुकेश रोशन को अपनी गाड़ी में लेकर महुआ पहुंचे

Nationalist Bharat Bureau

नाबालिग से रेप मामले में दोषी आसाराम बापू को बड़ी राहत, राजस्थान हाईकोर्ट ने दी 6 महीने की अंतरिम जमानत

बीपीएससी पीटी एग्जाम हंगामा मामले में गुरु रहमान को पटना पुलिस ने किया तलब

Nationalist Bharat Bureau

हिमाचल में अनाथ बच्चों के लिए 101 करोड़ का फंड, मुख्यमंत्री सुक्खू का बड़ा ऐलान, विधायक देंगे पहली सेलरी

Nationalist Bharat Bureau

पंजाब सीएम पर मीनाक्षी लेखी ने कसा तंज, कहा- स्टैंड अप कॉमेडियन होना अलग बात

बिहार में शिक्षक भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर, निगरानी ब्यूरो ने 2,800 से ज्यादा फर्जी शिक्षकों पर की कार्रवाई

Bihar Teacher Recruitment: होली पर नहीं मिली खुशखबरी, बिहार में 3 लाख शिक्षक भर्ती पर कैबिनेट बैठक में चर्चा तक नहीं

Mohammad Zubair Gets Bail: मोहम्मद ज़ुबैर को बड़ी राहत, SC ने यूपी में दर्ज केस दिल्ली ट्रांसफर किए,रिहाई के आदेश

पहले कोर्ट फिर मंदिर में हुआ विवाह,लुटेरी दुल्हन अब आशिक के साथ फरार

Nationalist Bharat Bureau

राजनाथ सिंह का संकल्प: लखनऊ को विश्वस्तरीय शहर बनाने की दिशा में तेज़ी से बढ़ेगा विकास अभियान

Leave a Comment