सीतामढ़ी:उत्तरी बिहार के विभिन्न जगहों पर आंधी और तूफान ने तबाही मचा दी है।जिले के नानपुर प्रखंड के रायपुर पंचायत,बाथ असली पंचायत,पंडौल पंचायत बोखडा प्रखंड के बालासाथ पोखरैरा पंचायत, बनौल पंचायत और भी पंचायत में भयानक तबाही हुई है, हर पंचायत में लगभग 300 से 400 मकानों को नुक्सान पहुंचा है, जिसमें पेड़ पौधे, बिजली पोल तार भी शामिल हैं।नानपुर प्रखंड के बाथ असली पंचायत में एक मौत की ख़बर है, नौ साल के छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है,इस भयानक तूफान से प्रभावित लोगों को काफी नुकसान हुआ है।सोशल मीडिया पर लोग प्रभावित इलाकों की तस्वीर पोस्ट करके तबाही के मंजर बयान कर रहे हैं।इसी सिलसिले में एक फेसबुक यूजर नुजहत जहां ने कई तस्वीरें पोस्ट की हैं जिस में तबाही साफ साफ नजर आ रही है।
आंधी तूफान से तबाही का मंजर








