NEET RESULT 2023: देश की प्रतिष्ठित संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने देश में मेडिकल अर्थात एमबीबीएस इत्यादि की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए ली जाने वाली परीक्षा यानी NEET 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है।राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा नीट यूजी रिजल्ट 2023 की घोषणा मंगलवार, 13 जून 2023 को की गई। इसके साथ ही एजेंसी ने परिणाम देखने के लिए 3 लिंक आधिकारिक वेबसाइट, neet.nta.nic.in पर एक्टिव किया है, जिनके माध्यम से परिणाम देखा जा सकता है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) नीट के नतीजे ऑनलाइन घोषित करने के साथ-साथ neet.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर टॉपर्स की लिस्ट जारी करती है। साथ ही NTA पुरुष और महिला कैंडिडेट्स के लिए अलग-अलग NEET UG टॉपर्स की लिस्ट भी जारी करता है।जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 99.99 पर्सेंटाइल के साथ नीट परीक्षा में टॉप किया है।NTA की ओर से बताया गया कि सफल हुए उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश से हैं। उसके बाद महाराष्ट्र और राजस्थान का नंबर है।20.38 लाख में से कुल 11.45 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। उत्तर प्रदेश से सबसे अधिक 1.39 लाख उम्मीदवार सफल हुए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र से 1.31 लाख और राजस्थान से 1 लाख से अधिक उम्मीदवार सफल हुए हैं।इस साल यानी 2023 में 2 विद्यार्थियों ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में टॉप स्थान प्राप्त किया है। इस प्रतिष्ठित और अत्यंत कठिन परीक्षा में पास होना ही सौभाग्य की बात होती है। ऐसे में हर कोई चाहता है कि इस परीक्षा में उत्तीर्ण होकर वह डॉक्टरी की पढ़ाई पढ़े और अपने घर परिवार के साथ गांव और देश का नाम रोशन करें और चिकित्सा के माध्यम से देश की सेवा करें। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि इस साल से पहले किन विद्यार्थियों ने नीट की परीक्षा में ऑल इंडिया लेवल पर टॉप किया। इसमें पिछले पांच-छह सालों का आंकड़ा पेश किया जा रहा है।
NEET UG 2018 टॉपर
NEET UG 2018 में कल्पना कुमारी ने टॉप किया। कल्पना की AIR 1 है। कल्पना कुमारी के फिजिक्स में 180 में से 171 नंबर आए । केमिस्ट्री में 180 में से 160 नंबर आए। वहीं बायोलॉजी में 360 में से 360 नंबर आए। इस तरह 720 में से कल्पना के 691 नंबर आए। दूसरे नंबर पर तेलंगाना के रोहन पुरोहित रहे । रोहन के 690 नंबर आए। वहीं तीसरे नंबर पर दिल्ली के हिमांशु शर्मा रहे ।हिमांशु के भी 690 नंबर आए । दिल्ली के ही आरुष धमीजा चौथे नंबर पर रहे। आरुष के 686 नंबर आए ।
NEET Result 2019 टॉपर:
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (NEET Result 2019) के नतीजे आज जारी कर दिए हैं. नीट के परिणाम में जयपुर के नलिन खंडेलवाल ने बाजी मारी है। नलिन खांडेवाल ने ऑल इंडिया स्तर पर नंबर एक रैंक हासिल की।
NEET 2020 Toppers:
NEET 2020 Topper Soyeb Aftab preparation strategy: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) नीट यूजी 2020 में ओडिशा के शोएब आफताब ने नीट में 720 में से 720 अंक लाकर ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल किया । हालांकि दिल्ली की आकांक्षा सिंह ने भी 720 अंक हासिल किए लेकिन परसेंटाइल स्कोर में थोड़ा फर्क होने के कारण उन्हें ऑल इंडिया रैंक 2 मिली है।
NEET 2021 Toppers:
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी 2021 ( NEET UG Results 2021 ) में तीन छात्र मृणाल कुटेरी (तेलंगाना), तन्मय गुप्ता (दिल्ली) और कार्तिक जी नायर (महाराष्ट्र) ने ऑल इंडिया टॉप किया। तीनों ने 720 में से 720 अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया है। तीनों का परसेंटाइल स्कोर 99.999806 रहा।
NEET UG 2022 Toppers: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नीट यूजी 2022 का रिजल्ट 7 सितंबर को रात करीब 11.15 बजे NEET Result 2022 की घोषणा की. एनटीए ने ऑफिशियल वेबसाइट ntaresults.nic.in और neet.nta.nic.in पर नीट यूजी रिजल्ट का लिंक एक्टिव किया. इस बार नीट परीक्षा में कुल 4 स्टूडेंट्स को 715 अंक मिले हैं. हालांक ऑल इंडिया रैंक 1 का खिताब राजस्थान की तनिष्का के नाम हुआ है. NEET 2022 Topper में 2 लड़कियां और 2 लड़के थे जिन्हें 715 मार्क्स मिले।
एनटीए द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष 20.87 लाख उम्मीदवार नीट परीक्षा में शामिल हुए हैं, जिसके माध्यम से कैंडिडेट्स देश भर के चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के पात्र होंगे. यह परीक्षा 7 मई, 2023 को भारत के बाहर 14 शहरों सहित पूरे देश के 499 शहरों में स्थित 4097 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

