पटना :आज दिनांक 15 दिसंबर 2024 दिन रविवार ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ़ पटना के तत्वाधान में आयोजन समिति का गठन संपन्न किया गया | जिसमें मुख्य रूप से रजिस्ट्रेशन कमेटी – प्रेम प्रकाश और अनामिका सोनु, आवासन कमेटी- रवीश रमण और गाधी मेहता,भोजन कमेटी – शिव शंकर कुमार नंद किशोर कुशवाहा, हाल मैनेजमेंट कमेटी – रोहित प्रकाश और ई मनीष कुमार, स्वागत कमेटी – कुमार कर्मवीर, विकास कुमार गोल्डी, टेक्निकल कमेटी – जे पी मेहता , मेडिकल कमेटी – डाक्टर जय कुमार और डॉक्टर रवि एवं डाक्टर श्वेता, मीडिया कमेटी -मनीष कुमार एवं अजय कुमार मेहता को नियुक्त किया गया।
ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में विभिन्न जिलों से लगभग 500 प्रतिभागी सम्मलित होंगे। इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन के लिए इस महत्वपूर्ण बैठक में सभी ने अपनी भागीदारी और सुझाव दिया। बैठक में पटना ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश कुमार राजू जी, पटना ताइक्वांडो एसोसिएशन के मुख्य सचिव जे पी मेहता जी के साथ-साथ संगठन से जुड़े हुए तमाम पदाधिकारियों ने सफल आयोजन की जिम्मेवारी ली और अपनी बातों को रखा। बैठक में इस अवसर पर मुख्य रूप से सतीश राजू, जे पी मेहता, संजीव यादव ( पाटलिपुत्र परिसर महासचिव) , इं मनीष कुमार, डा. जय कुमार, प्रेम प्रकाश, रोहित प्रकाश, सुधांशु, प्रीति कुमारी, बबली मिश्रा, रिशु राज, शुभम कुमार, अजय कुमार, गांधी कुमार मेहता, बलि कुमार, विजय प्रकाश, निशांत कुमार,शिव शंकर कुमार आदि उपस्थित थे |

