Cyclone Biparjoy Live Tracker: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय अपनी तबाही के साथ आगे बढ़ रहा है।चक्रवाती तूफान बिपरजॉय अब तटीय इलाकों की ओर बढ़ रहा है। गुजरात और महाराष्ट्र में बिपरजॉय का असर देखा जा रहा है। दोनों राज्यों में समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि 15 जून को बिपरजॉय का खासा असर देखने को मिलेगा। एहतियात के तौर पर रेलवे ने 95 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। पश्चिमी रेलवे का कहना है कि 15 जून तक ये ट्रेनें रद्द रहेंगी। गुजरात से अब तक 37 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जा चुका है।
Dwarka, Gujarat | A relay tower that was declared unsafe has been demolished here, in view of cyclone Biparjoy. A new tower will be constructed here later: Ramesh Chandra, Akashvani- Rajkot pic.twitter.com/c8lKi78apS
— ANI (@ANI) June 14, 2023
Cyclone Biparjoy Live: रक्षा मंत्री ने तीनों सेना प्रमुखों से बात की
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि तीनों सेना प्रमुखों से बात की और चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के लैंडफॉल के लिए सशस्त्र बलों की तैयारियों की समीक्षा की. चक्रवात के कारण किसी भी स्थिति या आकस्मिकता से निपटने के लिए सशस्त्र बल नागरिक अधिकारियों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं।
Cyclone Biparjoy Live: 69 ट्रेनों को रद्द किया, 33 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट
CPRO पश्चिम रेलवे ने कहा कि चक्रवात बिपरजॉय के मद्देनजर यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एहतियात के तौर पर 69 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, 33 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है, जबकि 27 ट्रेनों को शॉर्ट-ऑरजिनेट किया गया है.।

