पटना:इमारते शरीया बिहार झारखंड ओडिशा के 8 वें अमीरे शरीयत के 10 अक्टूबर को होने जा रहे चुनाव के सिलसिले में फुलवारी के नोह्सा के उस्मान नगर में एक मीटिंग हुई जिसकी अध्यक्षता इमारते शरीया के छठे अमीरे शरीयत मरहूम हज़रत मौलाना सैयद निज़ाम उद्दीन के साहेबज़ादा देश के जाने माने अरबी के विद्वान, सोगरा कॉलेज के अरबी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर हज़रत मौलाना अब्दुल वाहीद नदवी ने की।इस मीटिंग में आईन्दा होने वाले अमीर शरीअत के इंतखाब में देश की नुमाइंदा मिल्ली तंज़ीम के साथ तन मन धन से सहयोग की बात की गई साथ ही कहा गया कि इमारते शरीया के वक़ार की बहाली वक़्त का तकाजा है और इसे हर हाल में बरक़रार रखा जाना चाहिए।मीटिंग में मौजूद शख्शियतों में हज़रत मौलाना क़मर अनीस क़ासमी साहेब,,नोह्सा के दोनों मस्जीद के इमाम और सेक्रेटरीके साथ इन्तेजाम कार,हाजी नजमुल हसन नजमी,बाबाए कौम अब्दुल क़यूम अंसारी साहेब के पौत्र और समाज सेवी तनवीर अंसारी साहेब,डॉ अतहर इमाम,मोतीउर रहमान,शाहिद अहमद,अरशद अब्बास आज़ाद,तकी इमाम ,मो. शम्स तबरेज़ आलम,सबीउल हक़ शम्सी,इ. अली अब्बास अहमद,मो. समीर उर्फ़ मन्नू,रिज़वान मलीक,फोजेल खान और कई अन्य के नाम शामिल हैं।

बताते चलें कि इमारते शरिया बिहार,उड़ीसा व झारखंड के अगला अमीरे शरीयत कौन होगा इसको लेकर अब चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।ये प्रश्न खास इसलिए है कि पिछले तीन अप्रैल को हिंदुस्तान के मारूफ आलिमे दीन विख्यात इस्लामिक स्कॉलर और इमारते शरिया बिहार ,उड़ीसा और झारखंड के अमीरे शरीयत मौलाना सय्यद मुहम्मद वली रहमानी की मौत के बाद से अमीरे शरीयत का पद खाली है। ऐसे में लोगों की निगाह अब अगले अमीरे शरीयत पर टिकी है। आपसी विचार विमर्श का दौड़ शुरू हो गया है कि हमारा अगला अमीरे शरीयत कौन होगा।