मनी प्लांट घर में लगाने से पैसों की किल्लत नहीं होती ऐसी मान्यता है। उसके पत्ते गोल और मोटे होने की वजह से उन्हें मनी प्लांट कहा जाता है। विषुववृत्तीय भारी बारिश वाले जंगलों में छोटे से लेकर बड़े तक पेड़ और झाड़ियां होती है ।बड़े-बड़े पेड़ के नीचे छोटे प्लांट को सूरज की किरणें मिलना बहुत मुश्किल है। भेज वाले पर्यावरण में विकास करना बहुत मुश्किल है। हर जीव पर्यावरण के साथ संतुलन बनाना सीख जाता है।
सजीव खुराक और रक्षा के लिए अलग-अलग रास्ते ढूंढ ही लेते हैं। बारिश के जंगलों में बड़े पेड़ की छाया मैं उगते छोटे प्लांट कम पानी और सूरज की किरणों में जीना सीख जाते हैं।उनमें से एक है मनी प्लांट। मनी प्लांट हमारे घर में पानी की बोतल में बड़े होते हैं उन्हें जमीन या खाद की भी जरूरत नहीं है। वह सिर्फ पानी से जीते हैं।पानी में क्षार और खनिज तत्व होते हैं इसीलिए उन्हें सूरज की किरणों की जरूरत नहीं पड़ती और वह जी लेते हैं। मनी प्लांट के गोल्डन पोथोस, आईवी एरम, सिल्वर वाइन जैसे अनेक नाम है। मनी प्लांट की अच्छे से देखभाल की जाए तो वह 2 मीटर तक ऊंचे हो सकते हैं। वह हमेशा हरे रंग की रहती है।
दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।