पटना/भोजपुर:राज्यभर में पॉलिटेक्निक कोर्स में नामांकन के लिए 21 सितंबर को पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें इस बार भी चाणक्या इंस्टिट्यूट ऑफ पॉलीटेक्निक एंड टेक्नोलॉजी कोईलवर भोजपुर में नामांकन के लिए लगभग 1000 छात्र/छात्राओं ने परीक्षा दिया। जिसमें आब्जर्वर के तौर पर गोवर्नमेंट पॉलिटेक्निक बक्सर के प्रोफेसर अमरेश कुमार उपस्थित थे।लगातार पिछले तीन सालों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आधुनिक प्रयोगशाला, प्लेसमेंट रिकॉर्ड व देश के विभिन हिस्सों से आये योग्य शिक्षक/शिक्षकेत्तर कर्मी से परिपूर्ण यह संस्थान ISO certified के साथ साथ AICTE के PM- YUVA कार्यक्रम से भी समान्नित है।परीक्षा दिलाने आये हुए अभिभावकों ने कॉलेज का भ्रमण कर क्लास रूम व प्रयोगशाला देखकर प्रसनता व्यक्त की और कहा कि उन्होंने अपने बच्चों का भविष्य बनाने हेतु सही कॉलेज का चुनाव किया है।इस मौके पर संस्थान के चेयरमैन डॉ अशोक गगन, सीईओ डॉ दिव्य ज्योति, निदेशक डॉ अर्जुन सिन्हा, निदेशक डॉ विवेक सिन्हा, किरण कुमारी, तूलिका,मृणाल आनंद, रोहित कुमार सिंह, राजकिशोर, अमरेंद्र कुमार, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे।
चाणक्या इंस्टिट्यूट ऑफ पॉलीटेक्निक एंड टेक्नोलॉजी में पालीटेक्निक में नामांकन प्रवेश परीक्षा में 1000 से अधिक छात्र हुए शामिल
Advertisement