Nationalist Bharat
नौकरी का अवसर

ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान के 4 छात्रों का फेडरल बैंक में 13.5 लाख के सलाना पैकेज पर चयन

पटना:राजधानी के प्रमुख प्रबंधन संस्थान ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान के 4 छात्रों का चयन फेडरल बैंक में 13.5 लाख के सलाना पैकेज पर हुआ है। चयनित छात्रों के साथ संस्थान के निदेशक डॉ. एस सिद्धार्थ (भा. प्र. से.) ने मुलाकात की और उन्हें बधाई देते हुए आगे आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि अनुशासित तरीके एवं लक्ष्य को ध्यान में रखकर किया गया परिश्रम हमेशा अच्छा परिणाम देता है। संस्थान के कुलसचिव उपेन्द्र कुमार (बि. प्र. से.) ने भी छात्रों को बधाई दी और कहा कि यह संस्थान के लिए गौरव की बात है कि हमारे छात्रों ने अच्छे पैकेज के साथ प्लेसमेंट प्राप्त किया है। चयनित छात्र क्षितिज सिन्हा, अमृता भारद्वाज, कात्यायनी एवं मुकुल कुमार ने प्लेसमेंट का श्रेय संस्थान के प्राध्यापको एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रणाली को दिया।
संस्थान के प्लेसमेंट सत्र 2021-23 में अबतक बैंकिंग, इंश्योरेंस, एन.बी.एफ.सी एवं वित्तीय क्षेत्र की अन्य कंपनियां, एफ.एम.सी.जी. सी. आर. एम. एवं रिटेल क्षेत्र की 30 से भी ज्यादा नामी गिरामी कॉरपोरेट कंपनियां आई हैं एवं अभी भी प्लेसमेंट का सत्र चल रहा है। अबतक प्रमुख रूप से फेडरल बैंक में 4 लीडस्कवायर्ड में 2 अमुल एवं के.पी.एम.जी. में क्रमशः 1-1, वोडाफोन आइडिया में 2 बिहार सरकार की जीविका में 7. एच.डी.एफ.सी. ए.एम.सी. – में 3, पैंटालूंस में 6, बंधन बैंक में 23, कोटक बैंक में 15, एच.डी. बी. बैंक में 7, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में 9, अन्नपूर्णा फाइनेंस में 5, वरुण बेवरेजेस में 4, एस.बी.आइ. जेनरल इंश्योरेंस में 2, आई.सी.आई.सी.आई. प्रूडेंशियल में 12. ह्यूको में एच.आर. के 6 आदित्य बिड़ला म्यूचुअल फंड में 1 छात्र को मिलाकर 100 से भी अधिक छात्रों का चयन हो चुका है।
संस्थान की प्लेसमेंट प्रभारी डॉ. प्रीति सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि छात्रों को प्लेसमेंट व कॉर्पोरेट जगत के योग्य बनाने के लिए संस्थान द्वारा निरंतर प्रयास जारी रहता है। मौके पर प्लेसमेंट अधिकारी समेत सभी प्राध्यापकों ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दी।

Advertisement

Related posts

ब्रिटेन के व्यक्ति ने नौकरी खोजने के लिए कार्यालयों के बाहर क्यूआर कोड चिपकाया

जानें बिना सूरज की किरणों के कैसे जीते है मनी प्लांट

Nationalist Bharat Bureau

South Western Railway ने Sports Quota पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू, ये रहा आवेदन का डायरेक्ट लिंक।

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment