Nationalist Bharat
Other

वैवाहिक कार्यक्रम में डीजे बजाने पर बवाल, युवक की मौत

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक विवाह कार्यक्रम में डीजे बजाने को लेकर बारातियों में आपस में कहासुनी हो गया. जिसको शांत कराने गये पुरुष को बारातियों ने जमकर पीट दिया. हाथापाई में पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गया.जिसको उपचार के लिए परिवार ने अपने निजी साधन से रायबरेली के जिला हॉस्पिटल ले जाकर भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान घायल पुरुष की आज सुबह मृत्यु हो गई. पीड़ित के परिजनों ने इसकी तहरीर थाने पर देकर आरोपी बारातियों के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की है.
जायस थाना क्षेत्र की घटना
मामला जायस के पूरे लोधन मजरे बहादुरपुर गांव का है. गांव निवासी रामलल्न वर्मा पुत्र बृजलाल वर्मा ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि बीती 6 जून को गांव निवासी रामकुमार पुत्र हीरा लाल की पुत्री की विवाह थी. जिसमे आए हुए बारातियों में डीजे बजाने को लेकर आपस में लड़ाई-झगड़ा हो गया. जिसको शांत कराने गये ग्राम नसीराबाद के जमालपुर हुरैय्या निवासी रामदेव पुत्र रामआसरे जो कि रामलल्न के दामाद है उनको जगदीशपुर के करीडीह निवासी अर्जुन वर्मा अपने पांच-छः साथियो के साथ मिलकर लाठी-डंडो से मारने-पीटने लगे.जिसको छुड़ाने पहुंचे राकेश कुमार,पप्पू और संतराज से भी हाथापाई की गई जिससे यह सब भी चोटिल हो गये. हाथापाई में रामदेव गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको परिजन अपने निजी वाहन से रायबरेली के जिला हॉस्पिटल में ले जाकर भर्ती कराया. जहां रामदेव की आज सुबह उपचार के दौरान मृत्यु हो गई.
रायबरेली में इलाज के दौरान हुई मौत
मृतक रामदेव के ससुर रामलल्न ने बताया कि गांव में बारात आई हुई थी जिसमे डीजे बज रहा था. उसी में सब नाच रहे थे. किसी बात को लेकर उनमे आपस में जंग होने लगी जिसको शांत कराने गये रामदेव से भी हाथापाई करने लगे जिसपर घर और पास पड़ोस के लोग उसको छुड़ाने गये तो वह लोग उनसे भी हाथापाई करने लगे. जिसमे सभी लोगों को चोटे आई है.
मृतक के पिता ने थाने में दी तहरीर.
रामदेव को जादा चोट लगी थी तो उसको लेकर हम रायबरेली भागे और जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां आज उसकी मृत्यु हो गई. इस पूरे मुद्दे की कम्पलेन हमने थाने पर दी है.

शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव से ई संबन्धन पोर्टल में आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग

Nationalist Bharat Bureau

दुर्गापूजा में आईटीआई खोलने सम्बन्धी आदेश पर पुनर्विचार करने की मांग

Nationalist Bharat Bureau

अपराधियों के भय से त्राहिमाम कर रहा है बिहार

Nationalist Bharat Bureau

झारखण्ड में भी सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33% आरक्षण देने का ऐलान

Nationalist Bharat Bureau

कक्षा एक से दसवीं तक के विद्यालय ना खुलने से बच्चों, शिक्षकों एवं अभिभावकों मे मायूसी छाई:शमायल अहमद

दिल्ली सरकार ने उत्तर और दक्षिण दिल्ली में चार सड़कों के लिए 36 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी

cradmin

केजरीवाल सरकार कोरोना के खिलाफ लड़ाई से ज्यादा तब्लीगी जमात को बदनाम करने पर जोर दे रही है।डॉक्टर ख़ालिद अनवर

सचेत रहें क्योंकि सत्ता,सनक और मूर्खता संवेदनहीन होती हैं

Nationalist Bharat Bureau

भाजपा सांसद के इस्लाम विरोधी ट्वीट को हटाने के लिए सरकार ने ट्वीटर से किया अनुरोध

तीन दिवसीय अंतर ज़िला कबड्डी प्रतियोगिता समाप्त

Leave a Comment