नई दिल्ली। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए अच्छी खबर सामने आई है। रोहित शर्मा के घर दूसरी बार किलकारी गूंजी है। भारतीय कप्तान एक बार फिर पिता बन गए हैं।उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने शुक्रवार को एक बेटे को जन्म दिया। रोहित शर्मा और रितिका सजदेह की एक बेटी भी है, जिसका नाम समायरा है। रोहित और रितिका की शादी 13 दिसंबर, 2015 को हुई थी। दोनों की शादी को 9 साल होने वाले हैं।इसके साथ ही अब रोहित शर्मा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में हिस्सा ले सकते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की शुरुआत 22 नवंबर से होनी है। खबरें आई थीं कि रोहित दूसरी बार पिता बनने वाले हैं, ऐसे में वह टेस्ट सीरीज के 1-2 मुकाबले मिस कर सकते हैं।

