Nationalist Bharat
विविध

बिहार:सड़कों पर झाड़ू लगाने वाली महिला बनी डिप्टी मेयर

चन्दा देवी पढ़ी-लिखी भले न हों लेकिन उन्होंने पूरे इलाके को स्वच्छता की ऐसी शिक्षा दी कि लोग उनके मुरीद हो गए। चन्दा पिछले 40 साल से नगर निगम में सफाई कर्मचारी के तौर पर कार्यरत थी।

पटना: बिहार नगर निगम चुनाव में गया नगर निगम के मतदाताओं ने एक अभूतपूर्व फैसला लेते हुए गया नगर निगम क्षेत्र में डिप्टी मेयर के पद पर एक महिला सफाईकर्मी को बिठा दिया. कहा जाता है कि गया में स्वच्छता का संदेश देने वाली चन्दा देवी ने भी अपने सिर पर गंदगी उठाने का काम किया है।

चन्दा देवी पढ़ी-लिखी भले न हों लेकिन उन्होंने पूरे इलाके को स्वच्छता की ऐसी शिक्षा दी कि लोग उनके मुरीद हो गए। चंटा पिछले 40 साल से नगर निगम में सफाई कर्मचारी के तौर पर कार्यरत थी। रोज झाडू-पोंछा करने वाली चन्दा देवी अब सब्जी बेचती थी। इस बार गया नगर निगम के डिप्टी मेयर पद पर आरक्षण होने के कारण चन्दा देवी ने चुनाव लड़ा और लोगों के पूर्ण समर्थन के साथ रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की।

गया के पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव का कहना है कि चन्दा देवी गया में मैला (मानव मल) में सफाईकर्मी का काम भी करती थी. उन्होंने कहा कि मैला ढोने वाली महिला ने डिप्टी मेयर पद का चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने कहा कि शहर के निवासी गरीबों की मदद करने और उन्हें समाज में आगे बढ़ाने का काम करते हैं।श्रीवास्तव ने कहा कि जिस तरह भगवती देवी को सांसद चुना गया, ठीक उसी तरह चन्दा देवी ने भी किया। वहीं डिप्टी मेयर का पद मिला। चन्दा देवी ने निकिता रजक को 27 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है।

चंटा देवी के पति का देहांत हो गया है लेकिन उन्होंने शहर को साफ रखने का काम कभी नहीं छोड़ा। उन्होंने पूरी निष्ठा के साथ अपना कर्तव्य निभाया और लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई। आज नतीजा ये हुआ कि डिप्टी मेयर की कुर्सी पर पहुंचकर जनता ने यह संदेश भी दे दिया कि लोकतंत्र में सफाई कर्मचारी भी ऊंचे पद पर पहुंच सकता है.

चुनाव में मिले समर्थन का शुक्रिया अदा करते हुए चन्दा ने भावुक होकर कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह यहां तक ​​पहुंच पाएंगी. वह कहती हैं कि लोग इतनी इज्जत देंगे, उन्होंने सोचा नहीं था। अगर आप अपना काम करते रहेंगे तो लोग भी आपकी इज्जत करेंगे। जिस दफ्तर में वे सफाई कर्मचारी का काम करती थीं, अब वहीं बैठकर शहर की सफाई की योजना खुद बनाएंगी।

हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला का एप लांच,एक क्लिक में पाएं जानकारी

Nationalist Bharat Bureau

54 साल बाद मिल गया बरैली के बाजार में गिरा झुमका

लालू यादव बुढ़ापे में ‘सठिया’ गए हैं:जदयू सांसद लवली आनंद

Nationalist Bharat Bureau

रामप्रसाद बिस्मिल:जन्मदिन पर विशेष

Nationalist Bharat Bureau

बिहारवासियों के लिए निःशुल्क औषधि वितरण योजना शुरू

Nationalist Bharat Bureau

अब व्हाट्सएप पर बिना नंबर सेव किए,भेज सकते है मैसेज,सीखे ये अमेजिंग ट्रिक्स

मणिपुर उपद्रवी हिंसा में बिहार के दो लोगों की हत्या से सीएम नीतीश मर्माहत

Nationalist Bharat Bureau

आम से लेकर खास के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है सरस मेला

Nationalist Bharat Bureau

पारस एचएमआरआई अस्पताल में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Nationalist Bharat Bureau

लोकी फेम टॉम हिडलेस्टन बनेंगे पिता, प्रेग्‍नेंट है मंगेतर जावे एश्टन

Leave a Comment