Nationalist Bharat
विविध

छपरा में रोटी बैंक का सातवाँ वार्षिकोत्सव 21 दिसंबर को,भूख मिटाने की अनूठी पहल को मिलेगा सम्मान

पटना: बिहार के छपरा शहर में गरीबों और असहायों की भूख मिटाने वाली अनूठी सामाजिक संस्था रोटी बैंक छपरा अपना सातवाँ वार्षिकोत्सव मनाने जा रही है। यह संस्था अक्टूबर 2018 से निरंतर जरूरतमंदों को रोजाना भरपेट भोजन उपलब्ध करा रही है। संस्था के नारे—”रोटी बैंक का सपना, भूखा न सोए कोई अपना”—को चरितार्थ करते हुए अब तक लाखों लोगों का पेट भरा जा चुका है।

 

वार्षिकोत्सव के साथ आयोजित राष्ट्रीय एकता सेवा सम्मान समारोह का आयोजन भी 21 दिसंबर 2025 को सिटी गार्डन, छपरा में होगा। इस कार्यक्रम में सामाजिक सेवा में योगदान देने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और विशिष्ट मेहमानों की उपस्थिति रहेगी।

 

रोटी बैंक छपरा की शुरुआत शिक्षक रविशंकर उपाध्याय और उनके साथियों ने वाराणसी के रोटी बैंक से प्रेरित होकर की थी। शुरुआत में मात्र 7 लोगों को भोजन बाँटने वाली यह टीम आज रोजाना 400-500 जरूरतमंदों तक गर्म भोजन पहुँचाती है। कोरोना महामारी, बाढ़ और कड़ाके की ठंड जैसी विपरीत परिस्थितियों में भी यह सेवा कभी नहीं रुकी। संस्था को पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिल चुकी है, जिसमें अमिताभ बच्चन द्वारा केबीसी में अन्न दान और विभिन्न सम्मान शामिल हैं।

 

संस्था के सेवादारों का कहना है कि यह आयोजन न केवल सात वर्षों की यात्रा का उत्सव है, बल्कि समाज में सेवा भावना को बढ़ावा देने का प्रयास भी है। कार्यक्रम में सभी शहरवासियों की उपस्थिति की अपील की गई है।यह पहल साबित करती है कि छोटे प्रयास से बड़ा बदलाव संभव है। रोटी बैंक छपरा जैसी संस्थाएँ समाज को एकता और करुणा का संदेश दे रही हैं।

ईपीएस- पेंशन में वेतन सीमा व न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की मांग की बीएमएस ने

बिहार के खगड़िया जिले में दो नाबालिग लड़के ट्रेन के नीचे कुचले गए

आम से लेकर खास के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है सरस मेला

Nationalist Bharat Bureau

पोस्टमॉस्टर साहब ड्यूटी के दौरान नशे में टुन्न, पोस्टऑफिस बना मधुशाला

Nationalist Bharat Bureau

नींव कमजोर पड़ रही है गृहस्थी की

Happy Father’s Day 2023: बलिदान की ऐसी मिसाल कहां मिलेगी

Nationalist Bharat Bureau

वो खपड़े का घर

हल्द्वानी मामला:सुप्रीम कोर्ट द्वारा अंतिम राहत दिया जाना संवेदनशीलता और उदारता का परिचायक

Nationalist Bharat Bureau

Priyanka Gandhi in Loksabha: लोकसभा में अपने पहले भाषण में प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार की बखिया उधेड़ी

Nationalist Bharat Bureau

बिहार में फिल्म बनाने पर मिलेगा चार करोड़ तक का अनुदान,फिल्म प्रोत्साहन नीति पर सरकार की मुहर

Leave a Comment