दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में रविवार को एक दिल दहला देने वाली गोलीबारी की घटना सामने आई है। शहर के पश्चिमी हिस्से में स्थित बेकर्सडाल टाउनशिप में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक अवैध शराबखाने में घुसकर लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में अब तक कम से कम नौ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स और SABC News के अनुसार, हमलावरों ने बिना किसी चेतावनी के भीड़ पर गोलियां चलाईं, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर फरार हो गए। घटना के बाद आपातकालीन सेवाओं ने घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया, जहां कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है।

