पटना में बढ़ते अपराधों पर राजनीतिक हलचल तेज है। इसी बीच जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने पटना एयरपोर्ट पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि गंभीर अपराधों पर रोक लगाने के लिए एनकाउंटर जैसी कड़ी कार्रवाई बेहद ज़रूरी है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर कोई अपराधी समाज को नुकसान पहुंचाने वाले संगीन अपराध करता है, तो पुलिस को उसे पकड़कर निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए।
सीतामढ़ी में हाल ही में हुए गैंगरेप मामले पर सांसद ठाकुर ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने इस घटना को बेहद शर्मनाक बताते हुए कहा कि ऐसे जघन्य अपराधों में कड़ी से कड़ी सज़ा ही अपराधियों को रोक सकती है। उनका कहना है कि कठोर कार्रवाई से अपराधियों में भय पैदा होगा और ऐसे मामलों में कमी आएगी।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा सूद पर पैसे चलाने वाले कथित ‘गुंडा बैंक’ को बंद करने के निर्देशों पर भी सांसद ठाकुर ने समर्थन जताया। उन्होंने कहा कि अगर कोई गलत गतिविधि चल रही है, तो सरकार की नीति के तहत उस पर कड़ी कार्रवाई होना आवश्यक है। ठाकुर ने कहा कि सम्राट चौधरी का बयान सही है और इस दिशा में कदम उठाया जाना चाहिए।

