2023 के नए साल की शुरुआत के बाद से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्रीज ठंडी पड़ गई है। नए साल का स्वागत उतने ही उत्साह के साथ किया गया जितना कि फिल्म व्यवसाय में। अर्जुन कपूर और तब्बू की नई फिल्म ‘कुत्ते’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई है। वहीं साउथ की ‘वारिसू’ भी कोई खास बिजनेस नहीं कर पाई है।
अजित की फिल्म ‘यूनिवु’ ने ‘कुत्ते’ और ‘वारिस’ से की बेहतर कमाई
नए साल में बॉलीवुड की पहली फिल्म ‘कू?’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन कुछ खास देखने को नहीं मिला। इस फिल्म में तब्बू ने बहुत अच्छी एक्टिंग की है लेकिन कूटे फिल्म को डूबने से नहीं बचा सके। फिल्म ‘कुत्ते’ ने अब तक महज 4.15 करोड़ रुपए ही कमाए हैं। . वहीं साउथ स्टार अजीतकुमार की ‘थुनिवु’ ने उनकी इज्जत थोड़ी बचाई है। फिल्म ‘थुनिवु’ पोंगल के त्योहार के दौरान रिलीज हुई थी। फिल्म ने सिर्फ आठ रिलीज में 94.15 करोड़ की कमाई की है। ‘कुत्ते’ और ‘वारिसू’ के मुकाबले अजित की फिल्म यूनीवू अच्छी कमाई कर रही है।
बॉलीवुड की सारी उम्मीदें अब ‘पठान’ पर
नए साल में बॉलीवुड में हर किसी को अब शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ से उम्मीदें हैं। ‘पठान’ के सफल होने पर ही बॉलीवुड पर से काले बादल हट सकते हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि फिल्म ‘पठान’ बॉलीवुड के डूबते जहाज को बचा सकती है। अब तक की एडवांस प्री-बुकिंग फिल्म ने पहले दिन करीब 14 करोड़ का बिजनेस करने का अनुमान लगाया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘पठान’ की कमाई साउथ की ब्लॉकबस्टर हिट KGF2 को टक्कर देगी।

