Nationalist Bharat
शिक्षा

बिहार में नई शिक्षा नीति पूर्ण रूप से लागू करने की घोषणा

भारत के प्रधानमंत्री की नई शिक्षा नीति के सपने को साकार करने हेतु एसोसिएशन बिहार में 1000 प्रीस्कूल नालंदा लर्निंग के सहयोग से खोलेगा:शमायल अहमद

 

पटना:प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वधान में आज पटना स्थित होटल चाणक्य में नई शिक्षा नीति पर आधारित एक दिवसीय राज्य स्तर सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसका उद्घाटन विधिवत रूप से विकास वैभव आईपीएस आईजी होम गार्ड्स एंड फायर सर्विसेज, शमायल अहमद राष्ट्रीय अध्यक्ष प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन, तमल् मुखर्जी सीईओ नालंदा लर्निंग, देश के जाने माने लेखक मनोज कायरा, एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष फादर पीटर, राष्ट्रीय सचिव मार्वेन कॉवेल, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डॉक्टर एसपी वर्मा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर श्याम नारायण क़ुवर्, एवं डॉक्टर मधुकर जा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन एवं नालंदा लर्निंग ने संयुक्त रूप से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को साकार करने हेतु नई शिक्षा नीति को स्थापित करने एवं उसकी गति मे तीव्र वृद्धि लाने हेतु बीड़ा उठाया है। जिसके अंतर्गत बिहार के सभी 38 जिलों में 1000 प्रीस्कूल कि स्थापना की जाएगी जिसके माध्यम से छात्रों को नई शिक्षा प्रणालियों द्वारा प्रारंभिक आयु में गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा प्रदान की जाएगी।

इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि विकास वैभव ने अपने अभिभाषण में प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन,नालंदा लर्निंग एवं टायरसन द्वारा उठाए गए इस बीडे की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं उन्होंने एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनके नेतृत्व में सदैव ही एसोसिएशन ने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र मे उठाए गए हर उस प्रस्ताव का स्वागत किया है जो छात्रों के उज्जवल भविष्य एवं विकास के लिए उपयोगी एवं महत्त्वपूर्ण होता है।

इस मौके पर नालंदा लर्निंग के सीईओ तमल मुखर्जी ने कहा कि उच्च गुणवत्ता वाली प्रारंभिक बचपन की शिक्षा बच्चों को जीवन में सबसे अच्छी शुरुआत देती है। यह सीखने और विकसित होने के महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है। प्रारंभिक बचपन की शिक्षा आपके बच्चे को दोस्त बनाने, स्वतंत्रता विकसित करने और नई दिनचर्या सीखने में मदद कर सकती है। यह स्कूल में उनके संक्रमण का भी समर्थन करता है।

सम्मेलन के मुख्य वक्ता दिल्ली से आए जाने-माने लेखक मनोज कायरा ने अपनी बातें रखते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत कक्षा 1 से 5 तक नई तकनीकों के साथ पाठ्यक्रम अनिवार्य हो गया है अत: अब छात्रों को होम ट्यूशन की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि किताबों के अंदर कई प्रकार के एक्सरसाइज दिए गए हैं जिसे स्कूल में ही पढ़ाया जाएगा जो बच्चों के लिए उपयुक्त होगा।

संपूर्ण बिहार से आए हुए 300 से अधिक निजी स्कूलों के संचालकों को संबोधित करते हुए प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने मुख्य अतिथि समेत सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए सरकार द्वारा लागू नई शिक्षा नीति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह समय की मांग है तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए अत्यंत लाभदायक एवं महत्वपूर्ण है, उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम मजबूत जड़ के बिना एक विशाल वृक्ष की कल्पना नहीं कर सकते उसी प्रकार बच्चों के निश्चित प्राथमिक शिक्षा के बिना उनके उज्जवल भविष्य की कल्पना भी नहीं कर सकते! इस अवसर पर समाइल अहमद ने यह कहा कि देश के प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने हेतु एसोसिएशन नालंदा लर्निंग के सहयोग से बिहार में 1000 प्रीस्कूल की स्थापना करेगा जिसके फलस्वरूप छोटे बच्चे बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे!

इस अवसर पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व प्राचार्य सेंट माइकल हाई स्कूल पटना के फादर पीटर ने नई शिक्षा नीति लागू होने पर हर्ष एवं उत्साह व्यक्त किया और कहा कि बच्चों की नींव को मजबूत कर उन्हें दृढ़ता पूर्वक उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर होने मैं अत्यंत उपयोगी होगा।

वही इस मौके पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष फादर पीटर, राष्ट्र सचिव मार्विन, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डॉक्टर एसपी वर्मा,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ श्याम नारायण कुंवर, जी डी गोयनका स्कूल के प्राचार्य मधुकर झा, इफत रहमान, डॉक्टर देवानंद झा, कन्हैया प्रसाद, समेत कई अनय गणमान्य अतिथियों ने भी अपने विचार साझा किए।इस अवसर पर बिहार के 38 जिलों के 300 से अधिक निजी विद्यालयों के निदेशक एवं प्राचार्य ने भाग लिया। अंत में मंच संचालिका एवम एसोसिएशन की प्रधान कार्यालय सचिव फौजिया खान ने अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापन दिया!

फरीदाबाद: हरियाणा के सभी विश्वविद्यालयों में लागू होगा श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का आरपीएल प्रोग्राम

Nationalist Bharat Bureau

धार्मिक स्थलों पर नए मुकदमे नहीं दायर किए जाएंगे, न ही सर्वेक्षण का आदेश दिया जाएगा,सुप्रीम कोर्ट का आदेश

Nationalist Bharat Bureau

विश्व पैरा पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप 2025 काहिरा (मिस्र) में पावरलिफ्टर झंडू कुमार भाग लेंगे बिखेरेंगे जलवा

डेढ़ साल में 10 लाख युवाओं को दी गई सरकारी नौकरी:पीएम मोदी

Nationalist Bharat Bureau

नई शिक्षा नीति समय की जरूरत:शमायल अहमद

पूर्व IPS ऑफिसर संजीव भट्ट को बड़ी राहत, गुजरात कोर्ट ने किया बरी

सिर्फ बेटियां ही नहीं बेटे भी पराए होते हैं

बाबासाहेब के अपमान के विरोध में बसपा और ममता बनर्जी करेगी प्रदर्शन

Nationalist Bharat Bureau

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (NIPER) ने जारी किया रिजल्ट, ऐसे देखें लाइव

Nationalist Bharat Bureau

दिल्ली और पटना सरकार मिलकर मजदूरी महाघोटाला कर रही है:राजीव डिमरी

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment