Patna:Bihar Teacher Recruitment: हाल ही आए सीटीईटी के रिजल्ट में पास होने वाले समेत बहाली का इंतजार कर रहे सीटीईटी (CTET), बीटीईटी (BTET) और एसटीईटी (STET) अभ्यर्थियों को बड़ा तोहफा मिलने की उम्मीद है। बिहार कैबिनेट की बैठक में सोमवार को शिक्षक बहाली की नई नियमावली पर मुहर लग सकती है . यानि पिछले 4 वर्षों से बहाली का इंतजार कर रहे राज्य भर के सीटीईटी (CTET), बीटीईटी (BTET) और एसटीईटी (STET) अभ्यर्थियों को होली से पहले खुशखबरी मिलने की संभावना है. बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए सोमवार का दिन अहम होनेवाला है. दरअसल सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बजट सत्र के दौरान ही कैबिनेट की बैठक का फैसला लिया है. मिली जानकारी के अनुसार कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) आयोजित होगी. सूत्रों के हवाले से जो खबर सामने आ रही है, उसके अनुसार बैठक में शिक्षक बहाली की नई नियमावली पर मुहर लगने की संभावना है . यानि पिछले 4 वर्षों से बहाली का इंतजार कर रहे राज्य भर के सीटीईटी (CTET), बीटीईटी (BTET) और एसटीईटी (STET) अभ्यर्थियों को होली से पहले खुशखबरी मिलने की संभावना है.
बता दें, इससे पहले भी बैठक आयोजित होती रही है लेकिन अभ्यर्थियों की उम्मीदों पर हर बार पानी फिरता रहा है. लेकिन, इस बार इसलिए उम्मीद है क्योंकि कुल 5 विभागों की सहमति के बाद नई नियमावली पर मुहर लगनी है जिसमें वित्त विभाग ने अब तक सहमति नहीं दी थी जबकि शिक्षा, नगर विकास, विधि, पंचायती राज विभाग ने सहमति दे दी थी. अब खबर है कि वित्त विभाग ने भी सहमति दे दी है और प्रस्ताव कैबिनेट भी भेजी जा चुकी है।
previous post

