Nationalist Bharat
Entertainment

Rajasthan: 60 साल के ससुर के साथ भाग गई 21 साल की बहू

NEW DELHI: क्या युग आ गया है। अब रिश्ते तार-तार होते नजर आ रहे हैं। अब ना ससुराल बहू पर विश्वास रहा और ना ही कोई दूसरी रिश्ते पर। शादी का पवित्र रिश्ता भी अब शर्मसार होता दिखाई दे रहा है। आज तक तो लड़के को लड़की लेकर भागने की कहानियां और खबरें सुनाई देती थी ताजा मामले में राजस्थान के 1 गांव मैं एक ससुर ने अपनी बहू को लेकर फरार हो गया।राजस्थान के बूंदी जिले में एक हैरान परेशान करने वाला मामला सामने आया है. ऐसा मामला जिसने रिश्तों को तो तार-तार कर ही दिया, कई परिवारों पर कालिख भी पोत दी है. एक 60 साल का बुजुर्ग अपनी ही 21 साल की बहू को लेकर भाग गया. इस मामले को लेकर पति ने अपनी पत्नी और पिता के खिलाफ सदर थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है. पति ने कहा पत्नी भी कुछ दिनों से बदली हुई सी नजर आ रही थी, लेकिन क्या पता था कि दोनों ही भाग जाएंगे. यही नहीं उन दोनों के पास मेरी बच्ची भी है. ये मामला वैलेंटाइन-डे का बताया जा रहा है.
इस घटना को घटने के बाद अब बेटे ने ही अपने पिता के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उसने बताया कि पत्नी को उसका ही पिता भगाकर ले गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है. लेकिन अभी तक दोनों का पता नहीं चला है. ये मामला वैलेंटाइन-डे का बताया जा रहा है.
ABP NEWS के अनुसार इस सिलसिले में पति ने कहा कि में अपनी पत्नी को कोई परेशानी नहीं होने देता था. उसकी हर इच्छा पूरी करने की कोशिश करता था. वह खुश रहे, इसके लिए मजदूरी पर जाता था. लेकिन मेरे पिता और पत्नी के बीच क्या चल रहा था इसका पता नहीं चल सका. पत्नी भी कुछ दिनों से बदली हुई सी नजर आ रही थी, लेकिन क्या पता था की दोनों ही भाग जाएंगे. यही नहीं उन दोनों के पास मेरी बच्ची भी है.

‘मैं पत्नी से कहता था मेरे पिता ठीक नहीं हैं, दूर रहना’
युवक ने रिपोर्ट तो दर्ज करा दी, लेकिन उसके बाद भी वह पत्नी को रखने को तैयार है. युवक ने बताया कि उसे पता था कि उसके पिता की आदत खराब है. वह पत्नी से भी कहता था, इनसे दूर रहना. पिता हमें डरा धमकाकर रखते थे, लेकिन इतनी बड़ी बात हो जाएगी ये नहीं सोचा था.

हैरान कर देने वाली इस घटना के बाद थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि उस युवक ने अपने पिता और पत्नी की रिपोर्ट दी हैं, जिसमें उसका मानना है कि वह भाग गए. हमने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है, जिसकी तलाश की जा रही है. ये लोग भागे हैं या कहीं चले गए, ये जांच का विषय है.

‘25 करोड़ में भी न करूं ये रोल,’ इंग्लिश फिल्मों में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस किरदार को अदा करने किया इनकार

Rolling Stone 2023: ‘स्वर कोकिला’ का नाम बेस्ट सिंगर लिस्ट में शामिल

ओमप्रकाश चैटाला के निधन पर राजद ने संवेदना प्रकट की

Nationalist Bharat Bureau

बेतिया राज के बाद अब खास महल की जमीनों पर सरकार की नजर,कब्जा मुक्त कराने की तैयारी

भारत में जलवायु परिवर्तन: कारण, प्रभाव और बचाव के उपाय

गुरमीत-देबिना ने रखा अपनी दूसरी बेटी का नाम, इंस्टा पर शेयर की तस्वीर

झारखण्ड में भी सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33% आरक्षण देने का ऐलान

Nationalist Bharat Bureau

अजय देवगन और तब्बू की फिल्म भोला 24 जनवरी को रिलीज होगी।

cradmin

बिहार में फिल्म बनाने पर मिलेगा चार करोड़ तक का अनुदान,फिल्म प्रोत्साहन नीति पर सरकार की मुहर

ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं हुई ‘द कश्मीर फाइल्स’, क्या है विवेक के दावे की सच्चाई?

cradmin

Leave a Comment