Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Teacher Recruitment: होली पर नहीं मिली खुशखबरी, बिहार में 3 लाख शिक्षक भर्ती पर कैबिनेट बैठक में चर्चा तक नहीं

 

Patna:Bihar Teacher Recruitment: हाल ही आए सीटीईटी के रिजल्ट में पास होने वाले समेत बहाली का इंतजार कर रहे सीटीईटी (CTET), बीटीईटी (BTET) और एसटीईटी (STET) अभ्यर्थियों को बड़ा तोहफा मिलने की उम्मीद थी। बिहार कैबिनेट की बैठक में सोमवार को शिक्षक बहाली की नई नियमावली पर मुहर लगने की उम्मीद थी लेकिन लेकिन बिहार सरकार की कैबिनेट बैठक में तीन शिक्षकों की बहाली पर कोई चर्चा नहीं हुई.news18 के अनुसार सूत्रों के अनुसार कैबिनेट बैठक में शिक्षक भर्ती की नई नियमावली को लेकर बात नहीं हुई. कैबिनेट बैठक में शिक्षक भर्ती को लेकर चर्चा न होने के चलते उम्मीदवार नाराज हो गए हैं. अभ्यर्थियों आंदोलन का ऐलान किया है. उम्मीदवारों ने चेतावनी दी है कि होली के बाद वे पटना में आंदोलन करेंगे. दरअसल, अभ्यर्थियों को शिक्षक भर्ती की नई नियमावली पर मुहर लगने की काफी उम्मीदें थी. जबकि सभी विभागों की इस पर सहमति मिल गई है. इसके बावजूद देरी हो रही है.यानि पिछले 4 वर्षों से बहाली का इंतजार कर रहे राज्य भर के सीटीईटी (CTET), बीटीईटी (BTET) और एसटीईटी (STET) अभ्यर्थियों को होली से पहले मिलने वाली खुशखबरी अब नाउम्मीदी में बदल गई है।

Bihar Teacher Recruitment
दरअसल सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बजट सत्र के दौरान ही कैबिनेट की बैठक का फैसला लिया था. सूत्रों के हवाले से जो खबर सामने आ रही थी उसके अनुसार बैठक में शिक्षक बहाली की नई नियमावली पर मुहर लगने की संभावना थी . यानि पिछले 4 वर्षों से बहाली का इंतजार कर रहे राज्य भर के सीटीईटी (CTET), बीटीईटी (BTET) और एसटीईटी (STET) अभ्यर्थियों को होली से पहले खुशखबरी मिलने की संभावना थी।

 

Bihar Teacher Recruitment
बता दें, इससे पहले भी बैठक आयोजित होती रही है लेकिन अभ्यर्थियों की उम्मीदों पर हर बार पानी फिरता रहा है. लेकिन, इस बार इसलिए उम्मीद थी क्योंकि कुल 5 विभागों की सहमति के बाद नई नियमावली पर मुहर लगनी है जिसमें वित्त विभाग ने अब तक सहमति नहीं दी थी जबकि शिक्षा, नगर विकास, विधि, पंचायती राज विभाग ने सहमति दे दी थी. अब खबर है कि वित्त विभाग ने भी सहमति दे दी है और प्रस्ताव कैबिनेट भी भेजी जा चुकी है।

Related posts

बीजेपी के राहुल नार्वेकर होंगे नए विधानसभा अध्यक्ष, शिंदे का फ्लोर टेस्ट कल

Maharashtra New CM: कल सीएम पद की शपथ लेंगे फडणवीस, महायुति ने सरकार बनाने का दावा ठोका

बुरहानपुर में प्रतिमा विसर्जन जुलूस पर पथराव से तनाव, चार गिरफ्तार

Leave a Comment