पटना :नेहरू युवा केंद्र, पटना के तत्वाधान में जल संरक्षण हेतु संचालित कैच द रेन तृतीय चरण जागरूकता अभियान अंतर्गत संगोष्ठी एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन सेंट टेरेसा इंटरनेशनल स्कूल बिहटा में किया गया जिसमें 50 छात्र-छात्राओं ने वर्षा जल संचयन और संरक्षण विषय पर आधारित पेंटिंग बनाकर अपनी प्रतिभा दिखाए इस अवसर पर पर मुख्य अथिति के रूप में डॉ° गोपाल शर्मा संयुक्त निदेशक सह वैज्ञानिक, भारत सरकार भारतीय प्राणी सर्वेक्षण, पटना, हाई स्कूल प्रधानाध्यापक नीरज कुमार, प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस ज्ञान रंजन ,स्कूल के डायरेक्टर कुमार गौरव जी और प्रधानाध्यापक रानी शर्मा रहें ।
सभी अतिथियों को अंगवस्त्र व पौधा देकर स्कूल की प्रधानाध्यापक रानी शर्मा ने सम्मानित किया। डॉ° गोपाल शर्मा ने कहा की कैच द रेन 3.0 कार्यक्रम के तहत वर्षा जल संचयन तथा जल संरक्षण के लिए जागरूक किया जा रहा है इसके लिए नेहरू युवा केंद्र, पटना की ओर से जल चौपाल, जन जागरूकता अभियान, दीवाल लेखन, पेंटिंग, निबंध, क्विज, नुक्कड़ नाटक सहित वेबिनार आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है । नीरज कुमार ने बताया की जल संचयन काफ़ी अहम है! प्रदेश परवक्ता ज्ञान रंजन ने कहा की युवा पीढ़ी को जल के अहमियत को समझना होगा क्योंकि जल ही जीवन इसलिए जल का बचाव जरूरी है और साथ में ही जलसंचयन की शपथ सभी को दिलाई ।मंच का संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बबलु कुमार ने किया ।
पेंटिंग में प्रथम स्थान ऋतिका राज , द्वितीय स्थान अमरेश प्रजापति , तृतीय स्थान अमित प्रजापति ने प्राप्त किया। सभी विजेताओं को सर्टिफिकेट मेडल देकर सम्मानित किया गया मौके सुभम, इशू कुमार, सौम्या कनक,साक्षी कुमारी, रौशनी कुमारी, अंशीका, ख़ुशी शर्मा, नाज प्रवीण, प्रणव कुमार समेत सभी बच्चें मौजूद रहें।

