Happy Father’s Day 2023:आज जब के पूरा विश्व फादर्स डे यानी पिता को समर्पित दिन मना रहा है ऐसे में यह जानना भी जरूरी है कि फादर्स डे आखिर पुरुषों की जिंदगी में क्या कुछ बदल सकता है। फादर्स डे यकीनन एक पिता के लिए बड़े गर्व की बात होगी की दुनिया उसकी कुर्बानी प्रेम पर चर्चा कर दिए। इन सबके बावजूद पिता यानी पुरुष का एक वाह रूप भी होता है सोचने पर मजबूर करता है कि एक पुरुष किन परिस्थितियों में अपनी औलाद और अपने घर के लिए जीवन व्यतीत करता है। पिता उस साए का नाम है जो बच्चों की खुशी के लिए हर दर्द सह कर भी मुस्कुराता है।
पुरूष की सिर्फ़ पैदा होने की ख़ुशी मनाई जाती है, बाक़ी उसकी तमाम ज़िंदगी स्त्री की ख़िदमत में ही गुज़र जाती है।
फिर चाहे वो मां का ख़याल रखना हो, बहन का दहेज़ जुगाड़ करना हो, पत्नी के ख़र्चे या फ़िर बेटी की परवरिश।जाहिर है की ये सब इतना आसान नहीं होता। इसके लिए न जाने क्या-क्या जतन करने पड़ते हैं क्या क्या परेशानियां उठानी पड़ती है किन किन दलों से गुजारना पड़ता है क्या-क्या ठोकरें खानी पड़ती है। आज जब के पूरा विश्व फादर्स डे मना रहा है ऐसे में यह तस्वीर हमें कुछ सोचने पर मजबूर करती है।

यह तस्वीर उस दर्द को उस तकलीफ को उस जिम्मेदारी को बयान कर रही है जो एक बाप एक पिता एक पुरुष अपनी औलाद अपनी बीवी अपने बच्चों के लिए उठाता है। तस्वीर फादर्स डे के मौके पर एक पिता की कुर्बानियों और उसके त्याग को प्रदर्शित करती है। आइए आज के दिन आम एक पिता को है पुरुष को उसके कुर्बानियों उसके त्याग उसके प्यार के लिए उनका शुक्रिया अदा करें।
Happy Fathers Day 2023 Wishes LIVE Updates images, quotes, status : आज 18 जून माह का तीसरा रविवार है और हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है. ये दिन पिता को समर्पित है. इस मौके पर अगर आप अपने पिता से कहीं दूर बैठे हैं तो शुभकामना संदेशों को भेजकर आप उन्हें फादर्स डे की बधाई दे सकते हैं. खास दिन पर अपने पापा को कोई छोटा सा गिफ्ट देकर या फिर उनके लिए सबसे अच्छा मैसेज लिखकर उन्हें फादर्स डे विश करना तो बनता है. इस मौके पर अपने पिता को बधाई देने के लिए आप यहां दिए बधाई संदेशों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

