Nationalist Bharat
राजनीति

भूमिहीनों को पांच डिसमल जमीन दे सरकार: अतुल अंजान

पटना:बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन बिहार राज्य परिषद की बैठक रविवार को जनशक्ति भवन, पटना में हुई। बैठक की अध्यक्षता यूनियन के उपाध्यक्ष राम नरेश पाण्डेय ने की जबकि संचालन रामलाला सिंह ने किया।बैठक में 02 से 05 नवम्बर 2023 तक पटना में आयोजित भारतीय खेत मजदूर यूनियन (बीकेएमयू) के 15 वें राष्ट्रीय सम्मेलन और भाकपा द्वारा आयोजित 02 नवम्बर को आयोजित भाजपा हटाओ देश बचाओ रैली की तैयारी की चर्चा की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अनजान ने कहा कि सरकार सभी भूमिहीनों को पांच डिसमल जमीन दे। अगर गांव में सरकारी जमीन नहीं है तो खरीद कर दें। छह लेन सड़क निर्माण के लिए सरकार जमीन ऊंची कीमत पर खरीद सकती है तो भूमिहीनों के लिए क्यो नहीं? उन्होंने बिहार सरकार से भूमि सुधार के लिए गठित डी बंदोपाध्याय आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग की।

सीपीआई राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संसद में पेश बजट में खेत मजदूरों के लिए कोई प्रवधान नहीं किया गया है। मोदी सरकार ने सबसे ज्यादा उपेक्षा खेत मजदूरों की है। मनरेगा के बजट में भारी कटौती की गई है। सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े व महिला ही खेत मजदूर हैं। यह तबका उपेक्षित हैं। मोदी सरकार की विनाशकारी आर्थिक नीतियों से खेत मजदूर तबाह हैं। मंहगाई आसमान छू रही है।गरीबों को दो जून की रोटी नहीं मिल रही है। भाकपा राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अनजान ने 02 नवम्बर को पटना में भाकपा द्वारा आयोजित रैली की तैयारी में जुट जाने एवं अधिक से अधिक खेत मजदूरों को भाग लेने का आह्वान किया। 02 नवम्बर को लाल झंडे से पटना को पाट देना है।

सीपीआई के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ, महगांई, बेरोजगारी, बिहार को सुखाग्रस्त राज्य घोषित करने, भूमिहीनों को पांच डिसमल जमीन देने के सवालों को लेकर 12, 13 और 14 सितम्बर को बिहार के सभी प्रखण्ड मुख्यालयों पर धरना दिया जाएगा। गरीबों को उजाड़ा जा रहा है। वैकल्पिक व्यवस्था किये बिना किसी को नहीं उजाड़ा जाये। 02 नवम्बर की रैली की तैयारी को लेकर गांव गांव खेत मजदूरों की बैठक की दौर शुरू की जाये। बैठक को कार्यकारी महासचिव पुनित मुखिया, सत्येंद्र सिंह, रामाकान्त अकेला, अर्जुन राम, रामपुकार मुखिया आदि ने संबोधित किया।

सीबीआई अधिकारी की मृत्यु पर गंदी राजनीति करने वाले सिसोदिया देश से माफी मांगे:मनोज तिवारी

Nationalist Bharat Bureau

बेरोजगारी और मतदाता सूची की गड़बड़ियों से बढ़ी चुनौती, बिहार चुनाव में मोदी सरकार और NDA पर दबाव

Nationalist Bharat Bureau

बड़बोले अमिश देवगन को ट्विटर यूजर ने बेनक़ाब कर दिया

Nationalist Bharat Bureau

उज्जैन एमपी। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी “सुजलाम्” को संबोधित किया।

Nationalist Bharat Bureau

लद्दाख के लोगों की दबाई जा रही है आवाज : राहुल

राजनीति में न बयान बेमतलब होता है और न ही तस्वीर

दिल्ली के इन इलाकों से नहीं निकली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा

Nationalist Bharat Bureau

सीतामढ़ी की बाजपट्टी से चुनावी मैदान में उतरेंगे रामेश्वर कुमार महतो, RLM ने दिया विधानसभा टिकट

ओमैर खान बने प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन

भाजपा सरकार के “अन्याय के 9 साल” के खिलाफ आवाज बुलंद करें: इरशाद अली आजाद

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment