Lalu Yadav Fodder Scam Case:चारा घोटाला मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD सुप्रीमो लालू यादव फिर से जेल जाएंगे या नहीं अब इसका फैसला अक्टूबर में होगा। लालू यादव की जमानत रद्द करने पर आज शुक्रवार को SC में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान लालू यादव के वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट में किडनी ट्रांसप्लांट का हवाला दिया और कहा कि जो एजेंसी जांच कर रही है वो लालू को दोबारा जेल भेजना चाहती है। इसका विरोध करते हुए CBI के वकील ने कहा “लालू यादव बैडमिंटन खेल रहे हैं। वो पूरी तरह ठीक हैं। उनको जमानत देने का फैसला गलत था। सुनवाई के दौरान मैं यह साबित करूंगा।” अब इस मामले में 17 अक्टूबर को सुनवाई होगी। बता दें कि पिछले साल अप्रैल महीने में झारखंड HC ने लालू को जमानत दी थी। जिसके बाद वे करीब तीन साल बाद जेल से रिहा हुए थे। इसके बाद चारा घोटाले की जांच कर रही CBI ने इसके खिलाफ SC का दरवाजा खटखटाया।
पिछले साल मिली जमानत
चारा घोटाला मामले में झारखंड HC ने पिछले साल अप्रैल में मामले की सुनवाई करते हुए कहा था कि वो पहले ही सजा का आधा हिस्सा काट चुके हैं। फिर स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए 30 अप्रैल 2022 को लालू यादव को जमानत दे दी गई थी। लालू उस वक्त तीन साल जेल में सजा काट कर निकले थे। आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री और लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने कहा है कि चुनाव नजदीक आ रहा है तो अब ये सब चलता रहेगा। अब ये लोग हमें लगातार तंग करेंगे, हमें तोड़ने का प्रयास करेंगे लेकिन हम लोग डरेंगे नहीं। कोर्ट में अपनी बात रखेंगे और जीतेंगे।

