Nationalist Bharat
विविध

Pushpa 2 के लिए मेकर्स ने स्टार्स पर पानी की तरह बहाया पैसा

Pushpa 2 Starcast Fee: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2 को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। फिल्म बड़े पर्दे पर जल्द ही रिलीज होने वाली है, और आज (रविवार) इसका ट्रेलर भी रिलीज होने वाला है। इस फिल्म के लिए मेकर्स ने स्टारकास्ट पर भारी रकम खर्च की है। आइए जानते हैं कि अल्लू अर्जुन समेत बाकी कलाकारों को इस फिल्म के लिए कितनी फीस दी गई है।

सबसे पहले बात करते हैं अल्लू अर्जुन की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने ‘पुष्पा 2’ के लिए 300 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। यह राशि उन्हें फिल्म का सबसे ज्यादा फीस पाने वाला कलाकार बनाती है।

फिल्म में श्रीवल्ली का किरदार निभाने वाली साउथ की मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने इस बार 10 करोड़ रुपये फीस ली है। पहले पार्ट में उनके किरदार को दर्शकों का खूब प्यार मिला था, और उनकी अदाकारी की भी सराहना हुई थी।

फिल्म में विलेन के रोल में नजर आने वाले **फहाद फासिल** ने अपनी भूमिका के लिए **8 करोड़ रुपये** चार्ज किए हैं। उनकी दमदार एक्टिंग पहले भाग में भी दर्शकों को काफी पसंद आई थी।

इसके अलावा, फिल्म में एक धमाकेदार आइटम डांस करने वाली **श्रीलीला** ने अपनी परफॉर्मेंस के लिए **2 करोड़ रुपये** की फीस ली है। गौरतलब है कि पहले भाग में आइटम सॉन्ग के लिए सामंथा को **5 करोड़ रुपये** की रकम दी गई थी।

फिल्म के बजट की बात करें तो इसका कुल बजट **500 करोड़ रुपये** है। स्टारकास्ट की फीस को देखकर यह साफ है कि मेकर्स ने इस प्रोजेक्ट पर पानी की तरह पैसा बहाया है।

अब दर्शकों को फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है, जो आज रिलीज होने वाला है। देखना होगा कि फिल्म का ट्रेलर दर्शकों से कैसा रिस्पॉन्स हासिल करता है। फिल्म के लिए इतनी बड़ी स्टारकास्ट और भव्य बजट को देखते हुए यह पहले ही साल की सबसे चर्चित फिल्मों में शुमार हो चुकी है।

भारत में वॉईस कंट्रोल बढ़ा रहा है स्मार्ट होम का उपयोग

JOBS: बिहार में नौकरियों का खुला पिटारा, 2 लाख पदों पर बहाली जल्द

Nationalist Bharat Bureau

बिहार को नहीं मिला एक भी नया केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय की मांग भी खारिज

20 साल की टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने किया सुसाइड, को-स्टार शीजान खान गिरफ्तार

Nationalist Bharat Bureau

छपरा में रोटी बैंक का सातवाँ वार्षिकोत्सव 21 दिसंबर को,भूख मिटाने की अनूठी पहल को मिलेगा सम्मान

Nationalist Bharat Bureau

सेल्फी के बदले तत्वार्थ

Nationalist Bharat Bureau

बेगूसराय में बवाल: झुग्गी-झोपड़ी के लोगों ने डीएम को बंधक बनाया

Nationalist Bharat Bureau

जन्मदिन पर विशेष:शहीद अब्दुल हमीद के नाम की वह रात

ईश्वर कौन है ?

मां बाप को साथ नहीं रखा जाता, मां बाप के साथ रहना होता है

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment