Delhi Air Pollution latest updates:दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते वायु प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए, दिल्ली सरकार ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। दिल्ली सरकार के सभी सरकारी विभागों में वर्क फ्रॉम होम लागू करने का निर्णय लिया गया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने जानकारी दी कि राजधानी में 50% सरकारी कर्मचारी घर से काम करेंगे। इस निर्णय के क्रियान्वयन के लिए आज दोपहर 1 बजे सचिवालय में एक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें अधिकारियों के साथ चर्चा होगी।
वर्तमान समय में दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 450 के पार पहुंच चुका है। इस स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली-एनसीआर में युद्धस्तर पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है, लेकिन प्रदूषण का स्तर लगातार उच्च बना हुआ है। ऐसे में गोपाल राय ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के माध्यम से सरकारी कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम पॉलिसी की घोषणा की। उन्होंने बताया कि फिलहाल 50% सरकारी कर्मचारी घर से काम करेंगे। इस निर्णय पर आज दिल्ली सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी।

