Nationalist Bharat
विविध

बिहार में रातोंरात पीला हुआ हैंडपंप का रंग,निजी हैंडपंप को सरकारी दिखाने का फर्जीवाड़ा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज वैशाली जिले के नगमा गांव में प्रगति यात्रा के तहत पहुंचे। इस दौरान जिला प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था का दावा किया। सभी विभागों ने अपनी योजनाओं की उपलब्धियां दिखाने की पूरी तैयारी की थी। लेकिन अधिकारियों द्वारा सरकारी योजनाओं की असली स्थिति छिपाने के लिए फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है।

ग्रामीणों का आरोप है कि नल-जल योजना के तहत सरकारी नलकूपों के साथ ही निजी हैंडपंपों को भी पीले रंग से रंग दिया गया, ताकि उन्हें सरकारी हैंडपंप दिखाया जा सके। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कार्रवाई रात में की गई, जब वे सो रहे थे। निजी हैंडपंपों को सरकारी नलकूप की तरह दिखाने के लिए प्रशासन ने रातोंरात पेंट करा दिया।

सद्दाम हुसैन ने बताया, “यह हमारा निजी हैंडपंप है, लेकिन इसे प्रशासन ने सरकारी दिखाने के लिए रंग दिया।”राबिया खातून ने कहा, “हम घर पर नहीं थे, उसी दौरान पेंटर आया और हमारे प्राइवेट हैंडपंप को पीले रंग से रंगकर चला गया।”उर्मिला देवी ने कहा, “रात में जब हम सो रहे थे, तभी कोई पेंटर आया और हमारे निजी चापाकल को रंगकर चला गया। हमें पता भी नहीं चला कि यह किसने किया। इसकी जांच होनी चाहिए।”सरकार की योजनाओं की प्रगति दिखाने के इस प्रयास का सच उजागर होने के बाद फर्जीवाड़े की तस्वीरें वायरल हो गई हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन की इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

प्रशासन की इस हरकत ने न केवल सरकारी योजनाओं की सच्चाई पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा के दौरान किए गए दावों को भी कठघरे में खड़ा कर दिया है। अब देखना होगा कि इस मामले में सरकार और प्रशासन क्या कदम उठाते हैं।

बिहारवासियों के लिए निःशुल्क औषधि वितरण योजना शुरू

Nationalist Bharat Bureau

उतार फेंकिए बातों का बोझ

Nationalist Bharat Bureau

BPSC EXAM : परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पहले तक ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति

Nationalist Bharat Bureau

TMC सांसद नुसरत ने पार की हद, बिकिनी में शेयर की तस्वीरें

Nationalist Bharat Bureau

रामलोचनशरण बिहारी और बालक की पत्रकारिता

Nationalist Bharat Bureau

यदि आपने ये किया है तो समझिये आपने एक अद्भुत…

Potato-Onion Price Hike: एक बार फिर रुला सकते हैं आलू-प्याज के दाम

अगर Google पर ये सर्च किया, तो जाना पड़ सकता है जेल

बिहार में फिल्म प्रमोशन का ट्रेंड बढ़ा,सोनू सूद भी ‘फ़तेह’ का प्रोमशन करने आ रहे हैं

Nationalist Bharat Bureau

नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ प्रदर्शन पर लाठीचार्ज, तेजस्वी यादव ने सरकार पर साधा निशाना

Leave a Comment