पटना:राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र चौहान प्रधान महासचिव नरेश महतो राष्ट्रीय प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने एक बयान जारी कर बिहार सरकार के द्वारा भारत रत्न जननायक कपूरी ठाकुर जी के नाम से बिहार में नए विश्वविद्यालय खोलने की घोषना का स्वागत करते हुये राज्य की एनडीए सरकार के इस निर्णय की सराहना की है।
मोर्चा नेताओं ने कहा कि बिहार सरकार का यह फैसला ऐतिहासिक है क्योंकि जननायक कपूरी ठाकुर जी नेअपने जीवन संघर्ष काल में शिक्षा को समाज के हर घर तक पहुंचने का एव शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने का कार्य किया था । जननायक कपूरी ठाकुर के इन्हीं सोच व विचारों को अपनाते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने प्रदेश में शिक्षा के विकास को बढाने के लिए स्व०जननायक कपूरी ठाकुर जी के नाम से विश्वविद्यालय खोलने का ऐतिहासिक फैसला किया है ।
बिहार मे शैक्षणिक विकास को गति देने के उदेश्य से राज्य सरकार का यह निर्णय महत्वपूर्ण है । इसके लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एव बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी एवं एनडीए के शीर्ष नेताओं के प्रति सामाजिक न्याय मोर्चा आभार व्यक्त करता है।