पटना:बांका में आयोजित बिहार कप सीजन वन के फाइनल मुकाबले में मुन्ना विराट 11 ईस्ट चंपारण ने मिश्रा 11 पटना को 30 रनों से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। यह रोमांचक मैच दर्शकों के लिए एक शानदार अनुभव रहा।

मुन्ना विराट 11 ईस्ट चंपारण ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 5 विकेट खोकर 66 रन बनाए। छोटू सिंह ने 20 गेंदों में 27 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि हर्ष यादव ने 2 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लिए। अन्य गेंदबाजों में जाहिद खान (8 गेंदों में 10 रन), लोकेश चौहान (2 ओवर में 13 रन, 1 विकेट), आशीष शर्मा (6 गेंदों में 7 रन), रूपेश (2 ओवर में 9 रन, 1 विकेट) और विशाल यादव (6 गेंदों में 5 रन) ने भी शानदार प्रदर्शन किया। रोहित मिश्रा ने 1 ओवर में 10 रन दिए।

जवाब में, मिश्रा 11 पटना की टीम 7.5 ओवर में 37 रन पर ऑलआउट हो गई। अमन कुमार हर्ष यादव और रस बिहारी जैसे बल्लेबाजों ने संघर्ष किया, लेकिन कन्हैया (1.5 ओवर में 12 रन, 2 विकेट) और साबिर खान ( 2.ओवर 5 रन 4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के सामने उनकी टीम टिक नहीं सकी। आलम, विशाल जैसे खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी काफी बेहतरीन रहा।मुन्ना विराट 11 ईस्ट चंपारण की इस शानदार जीत ने बिहार कप सीजन वन के पहले संस्करण को यादगार बना दिया।

