Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

कांग्रेस ने बिहार में 23 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, महागठबंधन में सीट बंटवारे पर बढ़ा विवाद

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है जिसमें 23 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। पार्टी ने कहा कि यह शुरुआती सूची है और आगे चरणबद्ध तरीके से बाकी सीटों पर नामों की घोषणा होगी। कांग्रेस का यह फैसला महागठबंधन के अंदर नई हलचल पैदा कर गया है क्योंकि राजद (RJD) और वामपंथी दल पहले से ही सीट बंटवारे को लेकर नाराज़ चल रहे हैं। कांग्रेस इस बार कम सीटों पर लड़ने के बावजूद अपने प्रभाव वाले क्षेत्रों में मजबूत दावेदारी पेश करना चाहती है।

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में तय किया गया कि इस बार जीत की संभावना वाले पुराने विधायकों और क्षेत्रीय प्रभावशाली नेताओं को ही प्राथमिकता दी जाएगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, जिन क्षेत्रों में कांग्रेस का पारंपरिक जनाधार रहा है, वहाँ से उम्मीदवार दोबारा उतारे गए हैं। हालांकि राजद का मानना है कि कांग्रेस को अपेक्षा से ज़्यादा सीटें मिली हैं और इससे वामदलों की हिस्सेदारी घट सकती है। वामपंथी दलों ने 35 सीटों की मांग की है, जबकि कांग्रेस को फिलहाल 23 सीटें मिली हैं।

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में तय किया गया कि इस बार जीत की संभावना वाले पुराने विधायकों और क्षेत्रीय प्रभावशाली नेताओं को ही प्राथमिकता दी जाएगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, जिन क्षेत्रों में कांग्रेस का पारंपरिक जनाधार रहा है, वहाँ से उम्मीदवार दोबारा उतारे गए हैं। हालांकि राजद का मानना है कि कांग्रेस को अपेक्षा से ज़्यादा सीटें मिली हैं और इससे वामदलों की हिस्सेदारी घट सकती है। वामपंथी दलों ने 35 सीटों की मांग की है, जबकि कांग्रेस को फिलहाल 23 सीटें मिली हैं।

कांग्रेस की संभावित 23 सीटों की सूची (पहला चरण):

क्रमांक विधानसभा क्षेत्र संभावित उम्मीदवार
1 किशनगंज मुजाहिद आलम
2 कटिहार तारिक अनवर
3 भभुआ राजेश तिवारी
4 हिसुआ नीरज कुमार
5 बरबीघा सुनील कुमार
6 चेनारी राजेश राम
7 राघोपुर अजय कुमार
8 हिलसा राहुल मिश्रा
9 सासाराम अशोक कुमार
10 जहानाबाद रामसेवक यादव
11 बक्सर संतोष मिश्रा
12 औरंगाबाद सुधांशु सिंह
13 जमुई शंकर प्रसाद
14 सुपौल अमिता देवी
15 पूर्णिया नूरुल हसन
16 नवादा नरेश कुमार
17 गोपालगंज विजय मिश्रा
18 दरभंगा इरफान आलम
19 मधुबनी रमेश चौधरी
20 सीवान रितु सिंह
21 सारण देवेंद्र पाठक
22 मुंगेर अरविंद सिंह
23 बांका सुरेश यादव

Related posts

तेजस्वी यादव ने द्रौपदी मुर्मू को बताया ‘मूर्ति’, बीजेपी का पलटवार, कहा: ये आदिवासी विरोधी

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के आवेदन की तारीख बढ़ाई जाए:कुणाल सिकंद

Nationalist Bharat Bureau

Patna University UG Part 1 Admission 2022 Alert: पटना यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए नामांकन 2 मई से शुरू,विस्तृत जानकारी यहाँ से हासिल करें

Leave a Comment