Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

पीएम की जनसभा में उमड़ी भीड़, सड़क व पुल पर लगा रहा जाम

जमुई: भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर शुक्रवार को खैरा प्रखंड के बल्लोपुर मैदान में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस कार्यक्रम में शामिल होने आए लोगों में भाजपा और जदयू के झंडे थामने वालों के साथ-साथ कुछ ने हाथों में तिरंगा भी लिया हुआ था। भीड़ में हर ओर “भारत माता की जय” और “जय श्रीराम” के नारे गूंज रहे थे।

आदिवासी समाज के लोग अपने पारंपरिक वाद्य यंत्र, मानर और नगाड़ा लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग यहां आए। बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं और युवा—हर वर्ग के लोग मैदान की ओर बढ़ते देखे गए। खेत-खलिहानों और सड़कों पर भी लोगों का हुजूम कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़ता रहा।

जनसभा स्थल पर भीड़ इतनी अधिक थी कि पंडाल खचाखच भर गया। जिन लोगों को अंदर जगह नहीं मिली, वे नरियाना पुल के ऊपर और नीचे खड़े होकर कार्यक्रम देखते रहे। महिलाओं के साथ छोटे बच्चे भी आए हुए थे। कुछ बच्चे अपनी मां की गोद में सोते हुए नजर आए, तो कुछ अपने माता-पिता और दादा-दादी के साथ इस ऐतिहासिक जनसभा का हिस्सा बने।

Oplus_131072

भारी भीड़ के कारण खैरा मोड़ से सोनो रोड और नरियाना पुल पर जाम की स्थिति बन गई। हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी रूट डायवर्जन कर लोगों को निकालने की व्यवस्था करते रहे। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारों के कारण आवागमन में कठिनाई हुई।प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से पहले ही उत्सुकता चरम पर थी। जैसे ही उनका हेलीकॉप्टर आसमान में दिखाई दिया, जनसमूह में उत्साह और बढ़ गया। पंडाल में “बिरसा मुंडा अमर रहें”, “भारत माता की जय” और “जय श्रीराम” के नारे गूंजने लगे। कुछ लोग, जो दूर पेड़ की छांव में खड़े आराम कर रहे थे, वे भी जनसभा की ओर बढ़ने लगे, जिससे भीड़ और अधिक बढ़ गई।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 11:00 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और जनता को संबोधित किया। उनके संबोधन के बाद धीरे-धीरे भीड़ का मैदान से लौटना शुरू हुआ। जनसभा ने भगवान बिरसा मुंडा की विरासत और उनके योगदान को याद करने का एक अनूठा अवसर प्रदान किया।

इस अवसर पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने खैरा के बल्लोपुर के मैदान से गौरव दिवस पर आदिवासी समाज की गौरवगाथा को रेखांकित करते हुए इनके उत्थान को लेकर एनडीए की प्रतिबद्धता का बोध कराया। आदिवासी समाज पर केंद्रित भाषण के उन्होंने आदिवासियों को गौरव का एहसास कराया। साथ ही बताया कि आदिवासी समाज देश और उनके लिए कितना खास हैं। उनके उत्थान को लेकर एनडीए प्रयासरत है। पीएम के आगमन से जिले की तस्वीर बदली है। साथ ही आदिवासियों के हक और हुकूक का दंभ करने वाले को पेट दर्द दे दिया है। कहा कि इतिहास के बड़े अन्याय को दूर करने का प्रयास यह गौरव दिवस है। एनडीए सरकार आदिवासियों को आगे लाने के प्रयास पर कार्य कर रही है। प्राकृतिक संरक्षण पर विश्व में भारत मिसाल बन रहा है, यह सब आदिवासियों की सीख है। प्रकृति प्रेमी आदिवासी समाज सूर्य, हवा पेड़ पौधों को पूजने वाला समाज है। आदिवासी समाज ने राजकुमार राम को भगवान राम बनाया।

DJH·ñ¤ŒàæÙÑ ¹ñÚUæ ·ð¤  ÕËÜôÂéÚU çSÍÌ ·¤æØü·ý¤× SÍÜ ÂÚU ¥ÂÙð ÂêÚUð àæÚUèÚU ×𢠷¤×Ü Èê¤Ü ß ÖæÁÂæ ·¤æ ÅUñÅUê ÕÙæ·¤ÚU ÂýÎàæüÙ ·¤ÚUÌð â×SÌèÂéÚU ·ð¤ ¥ç×Ì ·é¤×æÚU ØæÎß

पीएम के संबोधन के उपरांत आदिवासी लोगों में एक नई उर्जा देखने को मिली। भगवान बिरसा मुंडा और आदिवासी समाज की महत्ता पर पीएम का एक-एक शब्द उन्हें दिल से आह्लादित कर रहा था। उनमें परिस्थिति के बदलाव को लेकर उम्मीद की आस खुशियों भर रही थी। आदिवासी समाज के कई लोगों ने कहा कि पीएम ने हमारे बारे में बात की यह बड़ी बात है। लग रहा कि हम उपेक्षित नहीं हैं, सरकार को हमारी ङ्क्षचता है। पीएम ने गौरव दिवस पर हमारे अंदर के गौरव जगा दिया। हम कितने खास हैं इसका एहसास कराया है। इसके पहले पीएम नरेन्द्र मोदी आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान आदिवासी कलाकारों के वाद्ययंत्र लेकर खुद बजाने लगे थे। झाल बजाकर वो झूमे तो नगाड़ा भी बजाया। उनके यह रूप दर्शा रहा था कि वो खास नहीं बल्कि उनके बीच के सामान्य भाई हैं।

शादी विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला, दो पुलिसकर्मी घायल

Nationalist Bharat Bureau

बिहार महागठबंधन में सीटों का बटवारा तय,पटना में होगा ऐलान

हिंदुओं पर हिंसा के खिलाफ VHP का प्रदर्शन, IPL को लेकर चेतावनी

Nationalist Bharat Bureau

CSPOC 2026: पीएम मोदी ने गिनाई भारत के लोकतंत्र की ताकत

पटना में फिर एनकाउंटर, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर घायल

CM Yogi In Budaun: बदायूं में सीएम योगी की जनसभा से पहले BJP के बागी नेतागण नजरबंद

भागलपुर साइबर पुलिस ने उजागर किया इंटरनेशनल जाल

युवा कांग्रेस की पदयात्रा को मिला छात्र,नौजवान और आम लोगों का साथ

Nationalist Bharat Bureau

करूर भगदड़: तमिलनाडु सरकार ने CBI जांच वापस लेने की मांग की

Nationalist Bharat Bureau

गलत उद्धरण के लिए ट्रोल किए जाने पर आर माधवन की प्रतिक्रिया: ‘मैं नींद से वंचित हूं’

Leave a Comment