राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को जयपुर में आयोजित ‘ऑनर रन’ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। यह आयोजन शहर में बड़े उत्साह के साथ हुआ, जिसमें युवा, महिला, सैनिक और फिटनेस प्रेमियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
यह विशेष मैराथन सेना की दक्षिण पश्चिम कमान द्वारा पूर्व सैनिकों की वीरता और बलिदान के सम्मान में आयोजित की गई थी। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में देश के रक्षकों के योगदान को याद करते हुए युवाओं को प्रेरित करना और फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। आयोजन स्थल पर सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शर्मा ने पूर्व सैनिकों के योगदान को नमन करते हुए कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा में उनका त्याग और साहस अतुलनीय है। उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया और ऐसे आयोजनों को युवाओं में देशभक्ति और अनुशासन की भावना को मजबूत करने वाला बताया। मैराथन के सफल आयोजन को लेकर शहरभर में सकारात्मक माहौल देखा गया।

